सोनभद्र। चार राज्यों की सीमाओं से घिरे सोनभद्र की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट वाले वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। दोपहिया और चारपहिया ही नहीं, खनिज सामग्री की ढुलाई करने वाले भारी वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा है। बिना नंबर या अधूरे नंबर के साथ बड़ी संख्या में वाहन चल रहे हैं।
यातायात विभाग की जांच में पिछले 20 दिनों में ऐसे 700 से अधिक ऐसे वाहन पकड़े गए, जिनकी नंबर प्लेट या तो गायब थी, अस्पष्ट थी या गलत नंबर अंकित था। सभी वाहनों का चालान किया गया है। विभिन्न रूटों विशेषकर खनन बेल्ट, ओबरा-रेणुकूट मार्ग, रॉबर्ट्सगंज-चोपन रोड और ग्रामीण इलाकों के संपर्क मार्गों पर भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहन देखे जा रहे हैं। बिना नंबर वाहन अक्सर नियमों से बचने, अवैध परिवहन या दुर्घटना के बाद पहचान छिपाने के लिए उपयोग किए जाते हैं। कई चालक जानबूझकर नंबर हटा देते हैं। सड़क पर दौड़ रहे ऐसे वाहन न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि आम लोगों की जान जोखिम में डालते हैं।
----
यातायात माह में अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। कई वाहन सीज किए गए हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। - केके शुक्ला, टीएसआई।