{"_id":"68c9bb3461dbe5a49b03e619","slug":"claims-of-urban-development-washed-away-in-one-hour-of-rain-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-140933-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: एक घंटे की बारिश में बह गए शहरी विकास के दावे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: एक घंटे की बारिश में बह गए शहरी विकास के दावे
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 17 Sep 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन

शहर के राइननगर मोहल्ले में भरा बारिश का पानी।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। एक घंटे की तेज बारिश से मंगलवार सुबह शहर के कई मोहल्लों में जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के पानी ने शहरी विकास के दावे बहते नजर आए।
नालियों की सफाई न होने से घुटनों तक पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हुए। गली-मोहल्लों में कीचड़ में फंसकर लोग गिरते दिखे। सड़काें पर पानी भरे होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
मंगलवार सुबह बारिश से शहर के दरियापुर, नयानगर, शास्त्रीनगर, राइननगर, विवेकनगर, निरालानगर, करौंदिया, शंकरपुरम, गभड़िया व अन्य स्थानों पर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। नाला और नालियाें की नियमित सफाई नहीं होने से उफान पर आ गए। मुख्य मार्गोें पर पानी भर गया।
जिससे सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शास्त्री नगर निवासी रामहेत के मकान के बरामदे तक पानी पहुंच गया, किसी तरह उन्होंने नाली साफ कर पानी निकासी की व्यवस्था की।
दरियापुर के निचले मोहल्ले में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। काफी देर इंतजार के बाद जब पानी घटा तो लोग घरों से बाहर निकल सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि कुछ जगहों पर जलभराव की जानकारी मिली थी तो सफाईकर्मियों को भेजकर नाली सफाई कराई गई।

Trending Videos
नालियों की सफाई न होने से घुटनों तक पानी से होकर लोग गुजरने को मजबूर हुए। गली-मोहल्लों में कीचड़ में फंसकर लोग गिरते दिखे। सड़काें पर पानी भरे होने से आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार सुबह बारिश से शहर के दरियापुर, नयानगर, शास्त्रीनगर, राइननगर, विवेकनगर, निरालानगर, करौंदिया, शंकरपुरम, गभड़िया व अन्य स्थानों पर लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। नाला और नालियाें की नियमित सफाई नहीं होने से उफान पर आ गए। मुख्य मार्गोें पर पानी भर गया।
जिससे सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। शास्त्री नगर निवासी रामहेत के मकान के बरामदे तक पानी पहुंच गया, किसी तरह उन्होंने नाली साफ कर पानी निकासी की व्यवस्था की।
दरियापुर के निचले मोहल्ले में भी जलभराव से लोग परेशान रहे। काफी देर इंतजार के बाद जब पानी घटा तो लोग घरों से बाहर निकल सके। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि कुछ जगहों पर जलभराव की जानकारी मिली थी तो सफाईकर्मियों को भेजकर नाली सफाई कराई गई।