{"_id":"68c9b9cc34f44119c20033e7","slug":"tree-fell-on-high-tension-line-dhammaur-feeder-remained-closed-for-16-hours-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140949-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़ 16 घंटे बंद रहा धम्मौर फीडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़ 16 घंटे बंद रहा धम्मौर फीडर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:56 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
धम्मौर। स्थानीय उपकेंद्र के धम्मौर फीडर को जाने वाली हाईटेंशन लाइन पर सोमवार रात 10 बजे पूरे अंगनू गांव के पास पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। रात में सफलता नहीं मिली तो मंगलवार सुबह से फॉल्ट खोजने का काम शुरू हुआ। दोपहर दो बजे खामी दुरूस्त कर सप्लाई चालू की गई। बिजली कटौती से 20 हजार की आबादी परेशान रही।
क्षेत्र के मनोज, पवन, संतोष, बृजेश और बिपिन ने बताया कि फॉल्ट आने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों से बार-बार संपर्क किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आपूर्ति बाधित रहने से पूरे लाला, पूरे अंगनू, पूरे गौरी, पूरे कंहारन, पूरे भैरव, पूरे राम मिश्र, पूरे कुबरा,नया पुरवा व अन्य गांवों के लोग परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न होने से मोबाइल, पंखा और इन्वर्टर बंद हो गया।
अवर अभियंता सचिन यादव ने बताया कि पूरे अंगनू गांव में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित रही। बिजली कर्मियों ने पेड़ को काटकर टूटे तारों को जोड़ा, इसके बाद आपूर्ति बहाल हुई।
मरम्मत के लिए बंद की गई बिजली आपूर्ति : सुल्तानपुर। दुर्गापूजा महोत्सव के लिए मंगलवार को शहर के टाउन-4 फीडर सुबह नौ से 10 बजे तक बंद किया गया। फरीदी गली में जर्जर तार व जंपर को बदला गया।
सुबह नौ से 12 बजे तक टाउन-5 फीडर बंद किया गया। अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि त्योहार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर तार जंपर बदलने के लिए आपूर्ति बंद की गई थी।

Trending Videos
क्षेत्र के मनोज, पवन, संतोष, बृजेश और बिपिन ने बताया कि फॉल्ट आने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों से बार-बार संपर्क किया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आपूर्ति बाधित रहने से पूरे लाला, पूरे अंगनू, पूरे गौरी, पूरे कंहारन, पूरे भैरव, पूरे राम मिश्र, पूरे कुबरा,नया पुरवा व अन्य गांवों के लोग परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली न होने से मोबाइल, पंखा और इन्वर्टर बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवर अभियंता सचिन यादव ने बताया कि पूरे अंगनू गांव में हाईटेंशन लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बाधित रही। बिजली कर्मियों ने पेड़ को काटकर टूटे तारों को जोड़ा, इसके बाद आपूर्ति बहाल हुई।
मरम्मत के लिए बंद की गई बिजली आपूर्ति : सुल्तानपुर। दुर्गापूजा महोत्सव के लिए मंगलवार को शहर के टाउन-4 फीडर सुबह नौ से 10 बजे तक बंद किया गया। फरीदी गली में जर्जर तार व जंपर को बदला गया।
सुबह नौ से 12 बजे तक टाउन-5 फीडर बंद किया गया। अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि त्योहार पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जर्जर तार जंपर बदलने के लिए आपूर्ति बंद की गई थी।