{"_id":"69483477875ca595ab0036f6","slug":"young-entrepreneur-scheme-and-odop-are-changing-the-lives-of-people-sultanpur-news-c-103-1-slp1004-146745-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: युवा उद्यमी योजना व ओडीओपी से बदलने लगी लोगों की जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: युवा उद्यमी योजना व ओडीओपी से बदलने लगी लोगों की जिंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शासन से संचालित एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से बेरोजगारों की जिंदगी बदलने लगी है। योजनाओं में सरकारी सहायता मिलने से युवा अपने व्यवसाय शुरू करने लगे हैं। इसमें 40,000 से लेकर एक लाख रुपये तक कमाई होने का दावा विभाग की ओर से किया जा रहा है।
विभाग के मुताबिक शहर के अमित यादव ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख ऋण लेकर केएनआई कस्बे में लाइब्रेरी का संचालन कर रहे हैं। शिल्पा सोनी ने बताया कि शहर में वह ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रहीं हैं।
कुड़वार कस्बे के हरकपुर निवासी रजनीबाला ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत उन्होंने मूंज क्राफ्ट का काम शुरू किया। उद्योग विभाग की उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। स्वरोजगार का संचालन करने वाले लोगों की जिंदगी बदल रही है।
Trending Videos
विभाग के मुताबिक शहर के अमित यादव ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत पांच लाख ऋण लेकर केएनआई कस्बे में लाइब्रेरी का संचालन कर रहे हैं। शिल्पा सोनी ने बताया कि शहर में वह ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुड़वार कस्बे के हरकपुर निवासी रजनीबाला ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत उन्होंने मूंज क्राफ्ट का काम शुरू किया। उद्योग विभाग की उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह ने बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। स्वरोजगार का संचालन करने वाले लोगों की जिंदगी बदल रही है।
