{"_id":"694838245f225a063f041271","slug":"sir-new-voters-can-also-be-registered-through-the-voter-service-portal-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-146702-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : वोटर सर्विस पोर्टल से भी बन सकेंगे नए मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : वोटर सर्विस पोर्टल से भी बन सकेंगे नए मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:40 PM IST
विज्ञापन
कुड़वार के बहुबरा में मैपिंग करते बीएलओ व अन्य।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। वोटर सर्विस पोर्टल से भी युवा, युवतियां व वंचित लोग मतदाता बन सकेंगे। लोगों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें पूरा विवरण आवेदकों को भरना होगा। सत्यापन के बाद आवेदक मतदाता बनाए जाएंगे। नये मतदाता बनाने के लिए निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को फार्म छह उपलब्ध करा दिया है। हालांकि इसकी विधिवत प्रक्रिया 31 दिसंबर के बाद शुरू होगी, लेकिन अधिक से अधिक मतदाताओं को बनाने के लिए विभाग ने आवेदन कराना शुरू कर दिया है। सभी बीएलओ एसआईआर की मैपिंग के साथ फार्म छह भराना शुरू कर दिए हैं।
बीएलओ को बूथों पर पहुंचकर फार्म छह वितरित करने के निर्देश दिए हैं। कुड़वार के बहुबरा में शनिवार को मैपिंग का कार्य चलता रहा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन में सभी कॉलम आवेदकों को भरने होंगे। इसमें जन्मतिथि, बूथ संख्या, परिवार के मुखिया का क्रमांक, पता, पहचान व फोटो लगानी होगी।
बताया कि ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मिलने पर बीएलओ उसका सत्यापन करेंगे। इसके बाद आवेदक मतदाता बनाए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। बीएलओ की ओर से अनंतिम मतदाता सूची तैयार करने के लिए 26 दिसंबर तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है। वंचित वोटर तलाशे जा रहे हैं।
Trending Videos
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन विभाग ने सभी बीएलओ को फार्म छह उपलब्ध करा दिया है। हालांकि इसकी विधिवत प्रक्रिया 31 दिसंबर के बाद शुरू होगी, लेकिन अधिक से अधिक मतदाताओं को बनाने के लिए विभाग ने आवेदन कराना शुरू कर दिया है। सभी बीएलओ एसआईआर की मैपिंग के साथ फार्म छह भराना शुरू कर दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएलओ को बूथों पर पहुंचकर फार्म छह वितरित करने के निर्देश दिए हैं। कुड़वार के बहुबरा में शनिवार को मैपिंग का कार्य चलता रहा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन में सभी कॉलम आवेदकों को भरने होंगे। इसमें जन्मतिथि, बूथ संख्या, परिवार के मुखिया का क्रमांक, पता, पहचान व फोटो लगानी होगी।
बताया कि ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मिलने पर बीएलओ उसका सत्यापन करेंगे। इसके बाद आवेदक मतदाता बनाए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। बीएलओ की ओर से अनंतिम मतदाता सूची तैयार करने के लिए 26 दिसंबर तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत वोटरों का सत्यापन किया जा रहा है। वंचित वोटर तलाशे जा रहे हैं।
