{"_id":"69483a3d8d3cbf72d90ecde6","slug":"pv-singh-and-dr-jamin-won-the-mens-doubles-title-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-146720-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: पीवी सिंह और डॉ. जाॅमिन ने जीता पुरुष युगल का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: पीवी सिंह और डॉ. जाॅमिन ने जीता पुरुष युगल का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
पंत स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते अतिथि।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजीनियर रूपेश सिंह व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। वहीं, पीवी सिंह और डॉ. जाॅमिन की जोड़ी ने पुरुष युगल का खिताब जीत लिया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 80 और महिला वर्ग में 50 नामांकन हुए थे। इसमें 15 वर्षीय बालक-बालिका सिंगल्स, ओपन कैटेगरी में महिला-पुरुष सिंगल्स ,पुरुष डबल्स के अलावा 35, 45 व 55 वर्ष से अधिक में पुरुष डबल्स में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन के दिन 55 से अधिक आयु वर्ग पुरुष डबल्स में पीवी सिंह और डॉ. जॉमिन की जोड़ी ने अखिलेश और राम मूर्ति की जोड़ी को 15-7 और 15-12 से हरा दिया। वहीं, 35 से अधिक आयु वर्ग पुरुष युगल में महेश एंड पार्टनर की जोड़ी ने अनुपम एंड पार्टनर की जोड़ी को 15-6 और 15-7 से हराया।
मुख्य निर्णायक स्टेडियम कोच श्याम धर ओझा रहे। खेल व्यवस्था में सुजीत, संजय श्रीवास्तव, अनुपम, अभिषेक, निखिल धवन ,शैलेंद्र, विवेक, अमोल, महेश रहे। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, मुनेंद्र मिश्रा, मंदीप, पंकज सिंह, मुरारी सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 80 और महिला वर्ग में 50 नामांकन हुए थे। इसमें 15 वर्षीय बालक-बालिका सिंगल्स, ओपन कैटेगरी में महिला-पुरुष सिंगल्स ,पुरुष डबल्स के अलावा 35, 45 व 55 वर्ष से अधिक में पुरुष डबल्स में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन के दिन 55 से अधिक आयु वर्ग पुरुष डबल्स में पीवी सिंह और डॉ. जॉमिन की जोड़ी ने अखिलेश और राम मूर्ति की जोड़ी को 15-7 और 15-12 से हरा दिया। वहीं, 35 से अधिक आयु वर्ग पुरुष युगल में महेश एंड पार्टनर की जोड़ी ने अनुपम एंड पार्टनर की जोड़ी को 15-6 और 15-7 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य निर्णायक स्टेडियम कोच श्याम धर ओझा रहे। खेल व्यवस्था में सुजीत, संजय श्रीवास्तव, अनुपम, अभिषेक, निखिल धवन ,शैलेंद्र, विवेक, अमोल, महेश रहे। इस मौके पर क्रीड़ाधिकारी राजेश कुमार सोनकर, मुनेंद्र मिश्रा, मंदीप, पंकज सिंह, मुरारी सिंह आदि मौजूद रहे।
