उन्नाव। निजी अस्पताल में सफाई कर्मी का शव ऑपरेशन थियेटर के अंदर कुंडे में मफलर के फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो अस्पताल कर्मियों ने बताया कि दो-तीन दिन से वह परेशान था। फोन पर भी अधिक बात कर रहा था। पुलिस की जांच में घरेलू कलह की बात सामने आई है। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में लिया है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला सिविल लाइन पूरबखेड़ा निवासी दिलीप का बेटा राजा कुमार (26) जेल रोड पश्चिमखेड़ा में संचालित निजी अस्पताल में छह साल से सफाई कर्मी था। रविवार सुबह वह रोज की तरह अस्पताल पहुंचा था। वहां काम करने के बाद बिना किसी को बताए ओटी (आपरेशन थियेटर) में चला गया। कुछ देर बाद जब स्वास्थ्य कर्मी ओटी में गए तो वहां मफलर के फंदे से उसका शव लटका देखा। सूचना पर कोतवाली पुलिस फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची और जांच की।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि राजा दो-तीन दिन से फोन पर अधिक बात करता था। बात करते-करते चिल्लाने लगता था। मौत की सूचना पर पहुंचे चचेरे भाई सोनी ने बताया कि राजा शराब का भी लती था। उसकी पत्नी मुस्कान गर्भवती है। दो बेटियों पीहू और अकशू है। वह तीन भाई-बहनों में बड़ा था। बेटे की मौत से मां रेखा और परिजन बेहाल हैं। वहीं पोस्टमार्टम में हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई।
कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर के अंदर सफाईकर्मी का शव लटका मिला था। पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की बात सामने आई है। कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।