{"_id":"69483e58678cfd28ea0cbe61","slug":"only-two-kilometers-of-road-could-be-built-in-five-months-unnao-news-c-221-1-uno1023-142203-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: पांच महीने में बन सकी सिर्फ दो किलोमीटर सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: पांच महीने में बन सकी सिर्फ दो किलोमीटर सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
गंजमुरादाबाद। हरदोई जनपद क्षेत्र में कस्बा गंजमुरादाबाद की रेलवे क्राॅसिंग से नया गांव तक हो रहे मार्ग के चौड़ीकरण कार्य से लोग परेशान हैं। कार्य के चलते लंबे समय से गंजमुरादाबाद-बेहटामुजावर मार्ग से आवागमन बंद है। करीब पांच महीने में 13 किलोमीटर में से सिर्फ दो किलोमीटर सड्क का निर्माण हो सका है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कते हो रही हैं।
गंजमुरादाबाद की रेलवे क्राॅसिंग से नया गांव तक करीब 13 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी करा रहा है। करीब पांच माह पूर्व कार्य शुरू हुआ था। अभी तक सिर्फ दो किलोमीटर सड़क बनाई जा सकी है। मौजूदा समय में गंजजलालाबाद बस्ती में निर्माण जारी है। गंजमुरादाबाद से बेहटामुजावर और लखनऊ तक जाने वाले वाहन और सिरधरपुर से लखनऊ तक चलने वाली रोडवेज सहित स्कूली बसों को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से आवागमन करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के रमाकांत त्रिपाठी, रसीद खां, नीरज त्रिपाठी, अंकित मौर्या, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी आदि ने जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराकर आवागमन सुचारू करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी के जेई वीरेश वर्मा ने बताया कि गंजजलालाबाद में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। इसका काम पूरा होते ही चौड़ीकरण का कार्य तेजी से कराया जाएगा।
Trending Videos
गंजमुरादाबाद की रेलवे क्राॅसिंग से नया गांव तक करीब 13 किलोमीटर लंबे मार्ग का चौड़ीकरण पीडब्ल्यूडी करा रहा है। करीब पांच माह पूर्व कार्य शुरू हुआ था। अभी तक सिर्फ दो किलोमीटर सड़क बनाई जा सकी है। मौजूदा समय में गंजजलालाबाद बस्ती में निर्माण जारी है। गंजमुरादाबाद से बेहटामुजावर और लखनऊ तक जाने वाले वाहन और सिरधरपुर से लखनऊ तक चलने वाली रोडवेज सहित स्कूली बसों को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से आवागमन करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के रमाकांत त्रिपाठी, रसीद खां, नीरज त्रिपाठी, अंकित मौर्या, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष त्रिपाठी आदि ने जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराकर आवागमन सुचारू करने की मांग की है। पीडब्ल्यूडी के जेई वीरेश वर्मा ने बताया कि गंजजलालाबाद में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य जारी है। इसका काम पूरा होते ही चौड़ीकरण का कार्य तेजी से कराया जाएगा।
