{"_id":"6901c7952b35294c3e09d492","slug":"654-mobile-numbers-linked-to-cybercrime-blocked-in-varanasi-84-accused-arrested-for-running-fake-call-centres-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: वाराणसी में साइबर अपराध से जुड़े 654 मोबाइल नंबर ब्लॉक, फर्जी कॉल सेंटर के 84 आरोपी हुए गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: वाराणसी में साइबर अपराध से जुड़े 654 मोबाइल नंबर ब्लॉक, फर्जी कॉल सेंटर के 84 आरोपी हुए गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 01:23 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: वाराणसी में साइबर अपराध को लेकर की गई कार्रवाई को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुए। यहां साइबर अपराध से जुड़े 654 मोबाइल नंबर ब्लॉक करने के साथ ही फर्जी कॉल सेंटर के 84 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
cyber crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को समीक्षा की। कैंप कार्यालय में साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, पोर्टलों पर डेटा अपडेट, तकनीकी उपकरणों के प्रभावी उपयोग व साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े 654 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया। 335 आईएमईआई नंबरों को डिएक्टिवेट कराया गया। छह फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर साइबर ठगी करने वाले 84 आरोपियों की गिरफ्तारी और गैंग के से साइबर अपराध करने वाले तीन गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर थाना व साइबर क्राइम सेल की ओर से 21546638 रुपये साइबर अपराध पीड़ितों को लौटाए गए। साइबर क्राइम सेल ने पिछले तीन माह में स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर 291 साइबर जागरूकता कार्यक्रम से 38,524 लोगों को जागरूक किया।