कोरोना काल: शशि थरूर के निर्देश पर एआईपीसी ने वाराणसी में बनाया हेल्प डेस्क, सैकड़ों लोगों को मिली मदद
एआईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर के निर्देश पर बीएचयू के प्रोफेसर और डॉक्टर कोरोना महामारी में आमजनमानस की सेवा के लिए कोविड हेल्प डेस्क चला रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भोजन वितरण से इसकी शुरुआत हुई।
विस्तार
कोरोना महामारी काल में कांग्रेस की ओर से मरीजों और परिजनों की सेवा का काम निरंतर जारी है। एआईपीसी (आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर के निर्देश पर बीएचयू के प्रोफेसर और डॉक्टर कोरोना महामारी में आम जनमानस की सेवा के लिए कोविड हेल्प डेस्क चला रहे हैं।
आल इंडिया प्रोफेशन कांग्रेस काशी के सचिव डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि महामारी काल में मरीजों की सेवा के लिए दो टीम बनाई गई है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर भोजन वितरण से इसकी शुरुआत हुई। हेल्पडेस्क का संचालन पहले से ही किया जा रहा है।
पहली टीम में बीएचयू के डॉक्टर, बाहरी डॉक्टर और दूसरी टीम में बीएचयू के प्रोफेसर हैं। डॉक्टरों की टीम फोन पर मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर रही है तो वहीं प्रोफेसरों की टीम जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, बीएचयू परिवार और काशी की जनता के सहयोग से लगातार नौ दिनों से जरूरतमंदों में भोजन वितरण किया जा रहा है।
प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक अस्सी घाट पर और शाम 7 से 9 बजे तक बीएचयू गेट पर 400 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है। इसमें उन जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है जो महामारी में बेरोजगार हो गए हैं। इनमें रिक्शा चालक, मजदूर, नाविक शामिल हैं।
एआईपीसी की ओर से बनाई गई डॉक्टरों की टीम में कोविड-19 के इलाज, स्त्री रोग, नेत्र रोग और जनरल फिजिशियन के विशेषज्ञ लोगों को सलाह देंगे। इसमें डॉ. अंजलि रानी, डॉ. रामनिवास मीणा, डॉ. एलपी मीणा, डॉ. ममता, डॉ. अनुराग टंडन, डॉ. कल्पना सिंह अपनी सेवाएं दे रहीं है। हेल्पलाइन से प्रतिदिन सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर
कोविड-19 के लिए- 7376553479, 9935141697, 8795035181
नेत्र रोग के लिए- 9838424999
स्त्री प्रसूति रोग- 9936044220, 9005487860
अन्य बीमारियों व सहायता के लिए- 8960216008, 7991331675