{"_id":"68e139beb472c78cc40a3d78","slug":"ajay-rai-meet-himanshu-singh-family-and-demand-for-compensation-of-one-crore-and-government-job-in-varanasi-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: करंट से युवक की मौत के मामले में बोले अजय राय, परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: करंट से युवक की मौत के मामले में बोले अजय राय, परिजनों को एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sat, 04 Oct 2025 08:44 PM IST
सार
Varanasi News: वाराणसी जिले में करंट लगने से बड़ी पियरी के हिमांशु की मौत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले।
विज्ञापन
मृतक के आवास पर पहुंचे अजय राय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी में बिजली के हजारों खुले बक्से पड़े हैं। जिम्मेदार विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया। हमने कई बार चेतावनी दी। बाढ़ और बारिश के समय भी सतर्कता बरतने के लिए लगातार बोला। आज एक युवा का जीवन करंट से समाप्त हुआ। यह सरकार की उदासीनता और लापरवाही का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
वह शनिवार को बड़ी पियरी निवासी हिमांशु सिंह की करंट से मौत के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। जिम्मेदार अधिकारी और विभाग पर जांच कराकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
कहा कि आज भी नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा की कोई चिंता नहीं। खुले तार और अधूरी बिजली व्यवस्था के कारण एक और परिवार पर अनावश्यक पीड़ा आई है। काशी में विकास के नाम पर अंधाधुंध परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, पर मानक, निगरानी और जवाबदेही शून्य है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा मनू, सफक रिजवी, मंगलेश सिंह मौजूद रहे।
कैसे हुआ था हादसा
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पिपलानी कटरा से कबीरमठ जाने वाले रास्ते पर पानी लगा था। इधर से बाइक से गुजर रहे बड़ी पियरी निवासी हिमांशु सिंह (32) को करंट लग गया। लोगों ने मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। अधिशासी अभियंता सौरभ झा ने बताया कि जिस पोल में करंट उतरा, वो नगर निगम की स्ट्रीट लाइट का पोल था। इस बारे में नगर निगम को सूचित किया गया है। उधर, नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि जिस समय घटना हुई, उस समय स्ट्रीट लाइट बंद थी।
Trending Videos
वह शनिवार को बड़ी पियरी निवासी हिमांशु सिंह की करंट से मौत के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। जिम्मेदार अधिकारी और विभाग पर जांच कराकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि आज भी नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा की कोई चिंता नहीं। खुले तार और अधूरी बिजली व्यवस्था के कारण एक और परिवार पर अनावश्यक पीड़ा आई है। काशी में विकास के नाम पर अंधाधुंध परियोजनाएं चलाई जा रही हैं, पर मानक, निगरानी और जवाबदेही शून्य है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज वर्मा मनू, सफक रिजवी, मंगलेश सिंह मौजूद रहे।
कैसे हुआ था हादसा
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे पिपलानी कटरा से कबीरमठ जाने वाले रास्ते पर पानी लगा था। इधर से बाइक से गुजर रहे बड़ी पियरी निवासी हिमांशु सिंह (32) को करंट लग गया। लोगों ने मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से परिजन महमूरगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। अधिशासी अभियंता सौरभ झा ने बताया कि जिस पोल में करंट उतरा, वो नगर निगम की स्ट्रीट लाइट का पोल था। इस बारे में नगर निगम को सूचित किया गया है। उधर, नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि जिस समय घटना हुई, उस समय स्ट्रीट लाइट बंद थी।