सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Amar Ujala dialogue program residents of Varanasi raised questions about city mismanagement

अमर उजाला संवाद: काशीवासी बोले- वीआईपी वाहन से जिंदा त छोड़ द मुर्दा भी फंसल हउवन सांसत में, व्यवस्था पर सवाल

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 28 Dec 2025 01:35 PM IST
सार

Amar Ujala Samvad: अमर उजाला की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में काशी के विशिष्ठ जन माैजूद हुए। उन्होंने शहर की कई समस्याओं पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही समाधान के भी सुझाव दिए।

विज्ञापन
Amar Ujala dialogue program residents of Varanasi raised questions about city mismanagement
अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में माैजूद लोग। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीकाशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर क्षेत्र के आसपास की यातायात, गंदगी और भीड़ प्रबंधन पर पराड़कर भवन में अमर उजाला की ओर से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारी, मंदिरों के महंत, पुजारी, आम नागरिक, पार्षदों ने समस्याएं और सुझाव रखे। भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और नगर निगम के कोतवाली जोनल अधिकारी मृत्युजंय नारायण मिश्रा ने समस्याओं को सुन उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।

Trending Videos


व्यापारी जितेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा कि एक टोटो और दूसरा वीआईपी वाहनों ने श्रीकाशी विश्वनाथ, बाबा कालभैरव मंदिर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। जहां बाइक नहीं पा रही वहां टोटो वाले चले जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन वीआईपी वाहनों से जिंदा त छोड़ द, मुर्दा भी फंसल सांसत में...।
विज्ञापन
विज्ञापन


बनारसी साड़ी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अंजनी मिश्रा ने कहा कि पक्के महाल की गलियों में पालतू पशु भी गंदगी करते हैं। कालभैरव मंदिर के महंत सुमित उपाध्याय ने कहा कि मंदिर में वीआईपी दर्शन के कारण भी समस्या होती है। अफसरों के भी गेस्ट होते हैं। सिपाही के भी गेस्ट होते हैं। उन्होंने मांग की कि कालभैरव मंदिर में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाई जाए। विशेश्वरगंज काल भैरव व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी किराना मंडी में बने कूड़ा घर को नगर निगम दूसरी जगह शिफ्ट कराए।

कोतवाली जोन में वेंडिंग जोन बनाया गया है। नए वेंडिंग जोन की तलाश भी की जा रही है जहां कि दुकानें शिफ्ट की जा सकें। बड़े दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर तीन-चार फिट तक या तो कब्जा किए हैं या दूसरी छोटी दुकानें लगवाते हैं। निगम ऐसे दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा। —मृत्युजंय नारायण मिश्रा, जोनल अधिकारी, कोतवाली जोन।

प्रशासन मंदिर आए दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करे
कालभैरव वार्ड निवासी मनोज यादव ने कहा कि प्रशासन मंदिर आए दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करे, ताकि स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर इसका कोई असर न पड़े। इसके अलावा पंकज अग्रवाल, महामंत्री विशेश्वरगंज, जितेंद्र कुमार जायसवाल, संगठन मंत्री, विशेश्वरगंज, शिवम मिश्रा, निवासी चौक मणिकर्णिका, दीपक कुमार गुप्ता अधिवक्ता, महिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनीता सोनी, राजू सोनी, युवा व्यापार मंडल समेत अन्य ने भी समस्याएं और सुझाव रखे।

गलियों में ई रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध, जलापूर्ति समस्या, जाम और अतिक्रमण के विषय पर प्रशासन से बात कर इसका स्थायी समाधान निकलवाऊंगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव मंदिर में भीड़ नियंत्रण और दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन की व्यवस्था भी कराई जाएगी। ताकि दर्शनार्थियों के साथ स्थानीय लोगों को समस्या न हो। इसके अलावा जल्द ही काल भैरव मंदिर के पास शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। - डॉ. नीलकंठ तिवारी, विधायक शहर दक्षिणी

हाउस व वाटर टैक्स का सरचार्ज माफ करना चाहिए
पूर्व पार्षद दारा नगर वार्ड मनोज यादव ने कहा कि हाउस व वाटर टैक्स का सरचार्ज माफ करना चाहिए। पक्का महाल निवासी वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गलियों में मनमाने ढंग से भवनों के निर्माण कराए जा रहे हैं। इससे गलियां और संकरी होती जा रही हैं।चौक निवासी चंद्रशेखर मिश्रा ने कहा कि बनारस की गलियों में फैले बिजली के तारों के जंजाल को समाप्त करना चाहिए।

शिव बरात समिति संस्थापक दिलीप सिंह ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर तक वीआईपी गाड़ियों के जाने पर रोक लगाई जाए। वीआईपी कल्चर के कारण मंदिर मार्ग पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। सराफा व्यापारी नरसिंह दास ने कहा कि व्यापारिक मंडियों में टोटो संचालन पर प्रतिबंध लगाया जाए। पार्षद संजय विशंभरी वार्ड कालभैरव ने कहा कि काल भैरव मंदिर के आसपास अनाधिकृत दुकानदारों की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।

Amar Ujala dialogue program residents of Varanasi raised questions about city mismanagement
संवाद में नहीं शामिल हुए पुलिस अधिकारी। - फोटो : संवाद

ये कुर्सी पुलिस के हिस्से की है : पराड़कर भवन में आयोजित संवाद में शनिवार को व्यापारियों और क्षेत्रवासियों की समस्या सुनने के लिए पुलिस के अधिकारियों को भी बुलाया था लेकिन वो बात सुनने नहीं आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed