अश्विनी चौबे बोले: अयोध्या की तरह ज्ञानवापी में बनेगा भव्य मंदिर, विपक्षी एकता और नीतीश कुमार पर करारा हमला
वाराणसी में मीडिया से बातचीत में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अयोध्या की तरह ज्ञानवापी में भी भव्य मंदिर बनेगा। बिहार के मुख्यमंत्री को उन्होंने दुशासन बाबू की संज्ञा दी। विपक्षी गठबंधन के नाम पर तंज कसा।
विस्तार
वाराणसी में आयोजित विश्व के सबसे बड़े इंटरनेशनल टेंपल्स कन्वेशन और एक्सपो में शामिल होने आए केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, उसी तरह से ज्ञानवापी में भी मंदिर बनेगा। यह काम हम सब मिलजुल कर करेंगे। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आदेश देकर जिला अदालत ने जनभावनाओं का सम्मान किया है। जिला अदालत ने यह फैसला साक्ष्यों के आधार पर दिया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बात की और कहा कि ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वे होता है तो यह अच्छी बात है। वैज्ञानिक सर्वे अयोध्या की भूमि पर भी हुआ था। सबने देखा कि सब कुछ सिद्ध हो गया। अयोध्या में जिस प्रकार मंदिर बन रहा है, मुझे लगता है कि ज्ञानवापी में भी मंदिर बनेगा।
मुद्दों को उठाकर भागता है विपक्ष
मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर अश्वनी चौबे ने कहा कि जो नारी शक्ति के ऊपर अत्याचार करेगा, उसके ऊपर कठोर कार्रवाई केंद्र व प्रदेश सरकार करेगी। संसद में मणिपुर की घटना पर चल रहे हंगामे पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल बातों को उठाता है और भाग जाता है यह नहीं चलेगा। विपक्ष एकजुट नहीं है।
भगवान विपक्ष के नेताओं को सद्बुद्धि दें कि वह भारतीय हो जाएं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सपने पर अश्वनी चौबे ने तंज कसा और कहा कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, जो कभी पूरा होने वाला नहीं है। जब वह सपना देखते हैं, तब चकनाचूर होता है। वह जीरो पर चले जाते हैं।
मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र किए जाने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना पर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है। सुशासन बाबू दुशासन बनके दुश्चरित्र लोगों की गोद में बैठे हैं। पलटू राम का भविष्य भी गर्त में है, वह हमेशा पलटते रहते है, अब उनका अंतिम पलट होगा। नीतीश कुमार सोलहो शृंगार करके बैठ जाएंगे, तब भी उनके पास भाजपा सहित कोई नहीं जाएगा।