Ayodhya: रामनगरी से जुड़ेगा दक्षिण भारत, एक फरवरी से इन शहरों के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान; शेड्यूल जारी
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर उद्घाटन के बाद दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में दक्षिण भारत के बड़े शहरों व वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। एक फरवरी से शुरू होने वाले विमान का शेड्यूल जारी किया गया है।
विस्तार
रामनगरी अयोध्या से हवाई मार्ग के जरिये दक्षिण भारत जुड़ेगा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्पाइस जेट की ओर से अयोध्या के लिए एक फरवरी से मुंबई, चेन्नई और बेंगलूरू, वाराणसी के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होगी। हफ्ते में तीन दिन संचालित होने वाले विमान का शेड्यूल जारी हो गया और टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
अयोध्या धाम पहुंचने के लिए महानगरों से तीर्थ यात्रियों के आने का क्रम 22 जनवरी के बाद शुरू होगा। दक्षिण भारत से अधिक लोगों का जुड़ाव श्रीराम मंदिर की ओर है। रामेश्वरम और अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने से तीर्थ यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वहीं, वाराणसी के बीच दक्षिण भारत के लिए एक और विमान सेवा शुरू होने से भी सुगमता बढ़ेगी। समूह में आने वाले वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन के बाद सड़क मार्ग से भी चार से पांच घंटे में अयोध्या पहुंच सकेंगे।
स्पाइस जेट अधिकारियों के अनुसार एक फरवरी से बेंगलूरू-वाराणसी के बीच एसजी-327 विमान बेंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 10.50 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। एसजी-328 बाबतपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर शाम 4.45 बजे बेंगलूरू एयरपोर्ट पहुंचेगा। सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ानें हैं। दिन की विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। अभी तक इंडिगो की विमान सेवा बेंगलूरू-वाराणसी के बीच संचालित हो रही है।
चेन्नई से अयोध्या के बीच सीधी विमान सेवा रोजाना
स्पाइस जेट अधिकारियों के अनुसार चेन्नई एयरपोर्ट से अयोध्या के बीच विमान सेवा रोजाना है। एसजी-311 विमान चेन्नई एयरपोर्ट से दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.15 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगा। एसजी-312 विमान अयोध्या एयरपोर्ट से शाम 4 बजे उड़ान भरकर 6.20 बजे चेन्नई पहुंचेगा। विमान में बुकिंग शुरू हो गई है।
बेंगलूरू-अयोध्या की विमान हफ्ते में चार दिन
दो फरवरी से बेंगलूरू-अयोध्या के बीच विमान सेवा शुरू होगी। हफ्ते में चार दिन संचालित होगी। एसजी-327 बेंगलूरू एयरपोर्ट से सुबह 10.50 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.30 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहीं, एसजी-328 अयोध्या एयरपोर्ट से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर 4.45 बजे बेंगलूरू पहुंचेगा।
सुबह छह बजे भी अयोध्या से बेंगलूरू की उड़ान
क्या कहते हैं अधिकारी
अयोध्या एयरपोर्ट से अगले माह से चेन्नई, बेंगलूरू और मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। वाराणसी-बेंगलूरू की भी सीधी विमान सेवा संचालित होगी। विमान में टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। -मनीष सिंह, सेल्स हेड, यूपी पूर्वी जोन, स्पाइस जेट