सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   azamgarh district hospital chaos by doctor and family

मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनो ने किया हंगामा, केस दर्ज होने पर डॉक्टरों ने ये किया

ब्यूरो,अमर उजाला,आजमगढ़ Updated Fri, 08 Sep 2017 08:53 PM IST
विज्ञापन
azamgarh district hospital chaos by doctor and family
आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल का मामला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आजमगढ़ के जिला महिला अस्पताल में गुरुवार की शाम गर्भवती को मृत बच्चा पैदा होने पर घरवालों ने हंगामा किया। दो डॉक्टरों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। इसके विरोध में शुक्रवार को ओपीडी के चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी।
Trending Videos


दोपहर 12 बजे के बाद मंडलीय अस्पताल के सभी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए। इससे मरीजों को काफी परेशानी हुई। उधर, सीएमएस की तहरीर पर भी छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। डॉक्टर शनिवार को काम पर लौट आएंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन


तरवां थानाक्षेत्र के सुल्तानपुर नयापुरा निवासी रंजना पत्नी प्रदीप सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर सात सितंबर को जिला महिला अस्पताल लाया गया था।  डॉ. लालमणि ने ऑपरेशन करने की बात कही। परिजनों ने रंजना को डॉ. शिप्रा सिंह के अंडर में भर्ती कराया व नार्मल डिलीवरी कराने की बात कही थी।

दोपहर दो बजे के बाद सभी डॉक्टर घर चले गए। इधर, रंजना को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो अस्पताल में उसे अटेंड करने वाला कोई नहीं था। घर वालों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर दी। डीएम की फटकार के बाद डॉ. लालमणि और डॉ. शिप्रा अस्पताल पहुंचीं।

देर शाम ऑपरेशन के बाद रंजना को मृतबच्चा पैदा हुआ। इस पर घरवाले लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे तो वहां फोर्स बुला ली गई। बाद में घर वालों ने रात में ही डॉ. लालमणि और डॉ. शिप्रा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

 

शुक्रवार की सुबह इन लोगों ने डाक्टरों को घेरकर फिर हंगामा किया। आरोप है कि चिकित्सकों के साथ गाली-गलौज भी की गई। इससे नाराज ओपीडी के चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू थी।

 

बाद में महिला अस्पताल की सीएमएस अमिता अग्रवाल की ओर से दी गई तहरीर पर हरि नारायण सिंह, प्रदीप सिंह, सपना, रीता, कुसुम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीएमएस ने कहा कि पांच दिन में उत्पात करने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई और चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो चिकित्सक फिर हड़ताल पर चले जाएंगे।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed