{"_id":"68ef14135efb4dcc7000f7c6","slug":"bangladeshi-youth-caught-at-cantt-station-in-varanasi-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, दिल्ली जाने की फिराक में था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: कैंट स्टेशन पर पकड़ा गया बांग्लादेशी युवक, दिल्ली जाने की फिराक में था
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 15 Oct 2025 08:55 AM IST
विज्ञापन
सार
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। कैंट रेलवे स्टेशन पर टीम द्वारा एक बांग्लादेशी युवक पकड़ा गया। सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की।

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। युवक सियालदाह एक्सप्रेस से आया था और नई दिल्ली जाने की तैयारी में था। एटीएस, एलआईयू और रेलवे इंटेलिजेंस की पूछताछ में आरोपी के पास से कोई पासपोर्ट और रेल टिकट नहीं मिला। उसकी पहचान बांग्लादेश के लाल मोनीहाट जिला बेनापोल निवासी मोहम्मद लाशिद (19) के रूप में हुई।

Trending Videos
युवक ने सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते हैं। भारत में रोजी- रोटी के लिए उसने मिलन नामक व्यक्ति को 20 हजार टाका (बांग्लादेश करेंसी) दिया था। एजेंट ने युवक को दिल्ली जाकर काम करने का सुझाव दिया था। वह 12 अक्तूबर को बेनोपोल (बांग्लादेश) स्टेशन से मालगाड़ी में चढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदासपुर बॉर्डर से भारतीय सीमा में प्रवेश किया। फिर लोकल सियालदाह स्टेशन से ट्रेन संख्या- 22317 सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस में बैठकर यात्रा की। जीआरपी इंस्पेक्टर राजोल नागर ने बताया कि एलआईयू, इंटेलीजेंस, आईबी को भी सूचना दी गई है।