{"_id":"5df43ae88ebc3e88026da0a2","slug":"bride-and-groom-exchange-garlands-of-onion-garlic-in-varanasi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को डाली लहसुन-प्याज की माला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को डाली लहसुन-प्याज की माला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 14 Dec 2019 10:29 AM IST
विज्ञापन
दूल्हे-दुल्हन ने एक-दूसरे को लहसुन और प्याज की माला डाली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
वाराणसी में शादी के दिन एक वर-वधु ने फेरों के समय एक-दूसरे के गले में लहसुन और प्याज की माला डाली। यही नहीं, शादी समारोह में शामिल लोगों ने नव-दंपती को बतौर उपहार प्याज ही भेंट की।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कमल पटेल का कहना है हि प्याज के दाम इस समय आसमान पर हैं। एक महीने से यही हाल है। प्जाय सोने की तरह कीमती हो गई है। एक अन्य समाजवादी नेता ने कहा कि प्याज के बढ़ते दाम को लेकर यह वर-वधु का प्रतीकात्मक विरोध है। अपना विरोध दिखाने के लिए ही दोनों ने इस तरह से कुछ अलग किया है।
समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि नव-दंपती के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है और वे इस मौके पर प्याज-लहसुन के बढ़ते दामों का इस तरह से विरोध प्रकट कर रहे हैं।