{"_id":"68027b810b80403cf70c4ae1","slug":"case-registered-in-grp-on-snatching-of-woman-passenger-in-special-train-at-kashi-station-2025-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में बदमाशों का दुस्साहस: मैहर जा रही महिला यात्री के साथ स्पेशल ट्रेन में छिनैती, जीआरपी में केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में बदमाशों का दुस्साहस: मैहर जा रही महिला यात्री के साथ स्पेशल ट्रेन में छिनैती, जीआरपी में केस दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 18 Apr 2025 09:49 PM IST
सार
Varanasi News: काशी स्टेशन के पास महिला के साथ छिनैती हुई। उसका लेडिज पर्स समेत आभूषण और दो मोबाइल लेकर बदमाश भाग गया। शिकायत पर जीआरपी स्टेशन के आसपास सीसी कैमरों को खंगाल रही है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
काशी स्टेशन के पास शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान महिला का पर्स छीनकर बदमाश भाग निकला। पर्स में आभूषण, दो मोबाइल, क्रेडिट कार्ड, 7 हजार नकदी समेत अन्य जरूरी सामान थे। पीड़िता ने कैंट जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया। जीआरपी स्टेशन के आसपास सीसी कैमरों को खंगाल रही है।
Trending Videos
शिवपुर के रूद्रा अपार्टमेंट के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता ने जीआरपी को बताया कि वह पत्नी उर्मिला गुप्ता के संग 01054 स्पेशल ट्रेन के एस-10 में 66, 68 नंबर सीट पर मैहर की यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही कैंट स्टेशन से खुली और काशी स्टेशन पहुंचने वाली थी कि आउटर पर ही कोच में सवार बदमाश अचानक पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर कोच से कूद गया। जब तक शोर मचाते वह दूर निकल चुका था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; सामूहिक दुष्कर्म केस: SIT सुलझाएगी गुत्थी, युवती ने खुद भेजा था मैसेज- मैं कैफे पहुंच रही हूं; CP को मिले सबूत
काशी स्टेशन पर ट्रेन रूकते ही उसकी खोजबीन की। लेडिज पर्स में आभूषण, दो मोबाइल, 7 हजार नकदी समेत अन्य जरूरी सामान थे। यात्रियों ने अपनी यात्रा भी रद्द कर दी। अजय गुप्ता ने बताया कि वह मूलरूप से आगरा के सिकंदरा के रहने वाले हैं।