{"_id":"5e0cf2268ebc3e879f4a96eb","slug":"clash-between-constable-and-sdm-of-varanasi-at-maa-vindhyavasini-temple","type":"story","status":"publish","title_hn":"मां विंध्यवासिनी मंदिर पर वाराणसी के एसडीएम और सिपाही में झड़प ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मां विंध्यवासिनी मंदिर पर वाराणसी के एसडीएम और सिपाही में झड़प
संवाद न्यूज एजेंसी, विंध्याचल (मिर्जापुर)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 02 Jan 2020 12:55 AM IST
विज्ञापन
मां विंध्यवासिनी मंदिर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मां विंध्यवासिनी मंदिर में बुधवार को दर्शन के लिए लाइन में लगे वाराणसी के सदर एसडीएम का सिपाही से विवाद हो गया। धक्का-मुक्की में एसडीएम की पत्नी गिर गईं। एसडीएम ने मामले की जानकारी एसपी को दी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल वेद प्रकाश राय ने मामला शांत कराया। हालांकि बिना किसी शिकायत के एसडीएम वहां से रवाना हो गए लेकिन माहौल गरम हो गया।
Trending Videos
नए वर्ष का पहला दिन होने के कारण मां विंध्यवासिनी मंदिर में सुबह से ही भीड़ रही। वाराणसी जिले के एसडीएम सदर प्रमोद पांडेय अपने परिवार के साथ मां के दर्शन करने के लिए आए थे। वह नई वीआईपी के पास एक प्रसाद की दुकान से माला-फूल प्रसाद लेकर कतार में खड़े होकर बारी का इंतजार कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवेश द्वार के पास स्थित दान पात्र के करीब पहुंचे थे तो मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने रोक दिया। रोकते ही एसडीएम ने कहा कि वे कतार में खडे होकर दर्शन के लिए जा रहे हैं पर पुलिसकर्मी नहीं माना। उसने एसडीएम और उनके परिवार को अंदर नहीं जाने दिया। सिपाही और एसडीएम में कहासुनी हो गई। कहासुनी झड़प में बदल गई।
इसके चलते धक्कामुक्की में एसडीएम की पत्नी के पैर में चोट लग गई। इससे मंदिर परिसर पर अफरातफरी मच गई। एसडीएम ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश राय को निर्देश दिया। जिसके बाद कोतवाल वेद प्रकाश राय मौके पर पहुंचे।
कोतवाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को फटकार लगाकर मामले को शांत कराया और एसडीएम के परिवार को दर्शन कराया। एसडीएम बिना किसी कार्रवाई के वाराणसी रवाना हो गए। इस संबंध में कोतवाल वेद प्रकाश राय ने बताया कि मंदिर पर भीड़ के लिए भी निकास द्वार से दर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया था। एसडीएम से झड़प नहीं हुई, न ही कोई तहरीर है।