UP: कफ सिरप केस...परिवार को बैंकाक में शिफ्ट करना चाहता था भोला, डॉन मुआंग की टिकट बुक की थी; पूछताछ
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कफ सिरप कारोबार के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता में गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं।
विस्तार
Cough Syrup Case: दुबई पहुंचने से पहले भोला प्रसाद जायसवाल ने अपने परिवार को बैंकाक शिफ्ट करने की तैयारी की थी। उसने बैंकाक के डॉन मुआंग (एमडीके) एयरपोर्ट के लिए टिकट भी बुक कर रखी थी।
पुलिस की पूछताछ में भोला ने बताया कि कोलकाता से बैंकाक के एमडीके एयरपोर्ट की उड़ान भरने के लिए 30 नवंबर की सुबह की फ्लाइट बुक कराई थी। इसके लिए उसे इकोनामी क्लॉस में सीट 4एफ आवंटित की गई थी। साढ़े 11 बजे तक उसे एयरपोर्ट पहुंच जाना था और प्रस्थान के लिए निर्धारित समय से 20 मिनट पहले बोर्डिंग गेट पार करना था। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वह थाइलैंड पहुंचने की तैयारी में एयरपोर्ट पहुंचा था। वह एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर पाता, इससे पहले एसआईटी वहां पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बैंकाक से दुबई के लिए है सीधी फ्लाइट
बैंकाक पहुंचने के बाद उसे दुबई के लिए सीधी उड़ान मिल जाती। वहां दो एयरपोर्ट से दुबई के लिए सीधी उड़ानें संचालित होती हैं। वहां से दुबई पहुंचने में महज छह से सात घंटे का समय लगता है। शुभम जायसवाल के भी कोलकाता होते हुए इसी रूट से दुबई जाने की चर्चा है।
पुलिस आयुक्त से मिली अमित सिंह टाटा की मां
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में बुधवार को अमित सिंह टाटा की मां ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। कफ सिरप प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी की मां ने पुलिस आयुक्त से कहा कि मेरे बेटे का राजा आनंद ज्योति सिंह की मौत से कोई संबंध नहीं था। जांच में वह दोषी नहीं पाया गया था। कफ सिरप प्रकरण में नाम आने के बाद उसे दोबारा से हत्या की साजिश में फंसाने की कोशिश की जा रही है। मांग की कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अधिवक्ता के परिजन अमित सिंह टाटा और शुभम जायसवाल पर हत्या की साजिश का आरोप लगा चुके हैं। पुलिस आयुक्त से मिलकर जांच की गुहार लगाई थी।
कफ सिरप के सरगना शुभम के धंधे का राजदार है सीए विष्णु अग्रवाल
पूछताछ में उसने एसआईटी को कई अहम जानकारियां दी हैं। पूरे मामले में वाराणसी के चार्टड एकाउंटेंट विष्णु अग्रवाल की अहम भूमिका सामने आई है। शुभम के धंधे का पूरा हिसाब सीए विष्णु अग्रवाल ही रखता था। पुलिस अब उसकी तलाश में जुट गई है। विष्णु के संपर्क में कौन-कौन थे और तस्करी में अन्य भागीदारी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सोनभद्र पुलिस के साथ ही एसटीएफ, एसआईटी वाराणसी सहित अन्य जिलों की टीमें पूछताछ में जुटी हुई हैं।
शुभम के पिता भोला को सोनभद्र पुलिस की एसआईटी ने रविवार को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट से दबोचा था। वह फ्लाइट पकड़कर थाईलैंड के रास्ते दुबई भागने की फिराक में था। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस टीम मंगलवार की देर शाम सोनभद्र पहुंची थी।
सीपी ने एसआईटी के साथ की बैठक, लिया फीडबैक
कफ सिरप प्रकरण को लेकर मामले की जांच कर रही एसआईटी के साथ पुलिस आयुक्त ने बुधवार को बैठक की। अबतक की जांच से एसआईटी के अध्यक्ष डीसीपी क्राइम सरवणन टी उन्हें अवगत कराया। पुलिस आयुक्त ने प्रकरण की जांच तेज करने और इस काले कारोबार में जुड़े सभी लोगों को चिन्हित करने को कहा।
पुलिस ने कफ सिरफ से जुड़े मामले में कुछ लोगों को उठाया
प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के मामले में बुधवार देर शाम पुलिस ने सप्तसागर मंडी, दीनागोला नाथ समेत पांच जगहों पर छापेमारी की। इसमें कुछ दवा फर्म भी हैं। सूत्रों की माने तो पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है। इस बारे में पुलिस अभी कुछ खुलकर नहीं बता रही।
ईडी के सामने शुभम को छह दस्तावेजों के साथ होना है उपस्थित
- पैनकार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- चल और अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा दस्तावेजों के साथ, साथ ही खरीद और ब्रिकी का रिकार्ड जो आरोपी के नाम है।
- फर्म,कंपनी का डिटेल,कितने फर्म का डायरेक्टर है, कितना शेयर होल्डर है किस-किस कंपनी को प्रमोट करता है।
- साल 15-16 के आईटीआर की कॉपी
- सभी बैंकों की जानकारी और खाता नंबर के साथ, साथ वो एकाउंट भी जो बंद चल रहा है।