{"_id":"694d23d946c23eb20a0e143c","slug":"dc-solar-cable-worth-9-25-lakh-stolen-from-bhu-reducing-solar-power-capacity-by-half-in-varanasi-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Exclusive: बीएचयू में 9.25 लाख के डीसी सोलर केबल चोरी, सौर ऊर्जा की क्षमता आधी; 18.5 किमी तक था केबल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Exclusive: बीएचयू में 9.25 लाख के डीसी सोलर केबल चोरी, सौर ऊर्जा की क्षमता आधी; 18.5 किमी तक था केबल
हिमांशु अस्थाना, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 25 Dec 2025 05:15 PM IST
सार
Varanasi News: बीएचयू में 9.25 लाख के डीसी सोलर केबर चोरी हो गए। जिससे सौर ऊर्जा की क्षमता आधी हो गई। 18.5 किमी तक केबल था। प्रतिदिन 27 हजार यूनिट बिजली बनती थी। वहीं अब सिर्फ 13 हजार बन रही है।
विज्ञापन
सोलर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
बीएचयू के रूफ टॉप सोलर पैनल में एक बड़ी अनियमितता सामने आई है। 10 लाख रुपये के 18.5 किमी डीसी सोलर केबल चोरी होने के चलते बीएचयू में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की क्षमता आधी से भी नीचे चली गई है। बीएचयू परिसर को धूप से बनने वाली बिजली में करीब 55 फीसदी की कटौती हो चुकी है।
Trending Videos
बीएचयू अपने सोलर पैनल की फुल क्षमता के चलते प्रति दिन 27 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन करता था, लेकिन अब यह घटकर महज 13 हजार यूनिट प्रति दिन पर आ गया है। इसके पीछे वजह बीएचयू के कार्यालयों के भवनों के छतों पर लगे ज्यादातर सोलर पैनल और बैटरियों के बीच केबल चोरी हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोलर पैनल के लिए लगीं बैटरियां भी अब विभागों में धूल फांक रही हैं। न तो सोलर पैनल से ऊर्जा प्रवाह हो रहा और न ही बैटरी में कोई भंडारण हो रहा। ऐसे में सोलर के साथ ही करोड़ों की बैटरियां बेकार पड़ी हैं। एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी पीएम सूर्य घर योजना के तहत बनारस में बढ़ते सोलर ऊर्जा के दायरे का प्रचार-प्रसार करते हैं तो दूसरी ओर बीएचयू में सोलर केबल का चोरी हो जाना और अब तक उस पर कोई कार्रवाई न होना लापरवाही है।
इसे भी पढ़ें; Year Ender 2025: महाकुंभ के 45 दिनों में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे काशी, घाट भी रहे गुलजार
10 साल पहले खुद ही बनाता था बिजली
10 साल पहले तक बीएचयू अपनी बिजली खपत का ज्यादातर हिस्सा खुद ही बनाता था, लेकिन अब सरकार से बिजली खरीद रहा है। पहले तो अतिरिक्त बिजली भी बनती थी और सीधे ग्रिड के माध्यम से सरकार को भी बेची जाती थी।
बीएचयू में है 6.025 मेगावाट पॉवर के सोलर पैनल
बीएचयू में 6.025 मेगावाट पॉवर के सोलर प्लांट लगाए गए हैं। इसमें से 1.764 मेगावाट पॉवर क्षमता चोरी के चलते प्रभावित हो गई। वहीं भवनों के विस्तार में 0.219 मेगावाट पॉवर क्षमता का सोलर प्लांट खराब हो गया। हाल ही में चोरों ने बीएचयू के कंप्यूटर सेंटर की पुराने भवन की छत पर लगे साेलर पैनल के सारे केबल काटकर चुरा लिए। इससे वहां भी अब उत्पादन ठप हो चुका है। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी के भवन के ऊपर भी सोलर पैनल लगे हैं, लेकिन इसके केबल का कनेक्शन कहां है ये किसी को पता ही नहीं है। इसके अलावा सेंट्रल ऑफिस, विभागों और अन्य कई भवनों पर सोलर पैनल लगे हैं। हालांकि हॉस्टलों की छतों पर लगे सोलर पैनल से बिजली बन रही है।
बीएचयू में है 6.025 मेगावाट पॉवर के सोलर पैनल
बीएचयू में 6.025 मेगावाट पॉवर के सोलर प्लांट लगाए गए हैं। इसमें से 1.764 मेगावाट पॉवर क्षमता चोरी के चलते प्रभावित हो गई। वहीं भवनों के विस्तार में 0.219 मेगावाट पॉवर क्षमता का सोलर प्लांट खराब हो गया। हाल ही में चोरों ने बीएचयू के कंप्यूटर सेंटर की पुराने भवन की छत पर लगे साेलर पैनल के सारे केबल काटकर चुरा लिए। इससे वहां भी अब उत्पादन ठप हो चुका है। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी के भवन के ऊपर भी सोलर पैनल लगे हैं, लेकिन इसके केबल का कनेक्शन कहां है ये किसी को पता ही नहीं है। इसके अलावा सेंट्रल ऑफिस, विभागों और अन्य कई भवनों पर सोलर पैनल लगे हैं। हालांकि हॉस्टलों की छतों पर लगे सोलर पैनल से बिजली बन रही है।
