{"_id":"674065d9fc873dbf030751e9","slug":"demand-to-give-bharat-ratna-of-narendra-modi-for-mulayam-singh-yadav-remembered-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News : काशी में गंगा पुत्र से धरती पुत्र को भारत रत्न देने की मांग, मुलायम सिंह यादव को किया याद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News : काशी में गंगा पुत्र से धरती पुत्र को भारत रत्न देने की मांग, मुलायम सिंह यादव को किया याद
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 22 Nov 2024 04:37 PM IST
सार
बलिया से काशी पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर मुलायम सिंह यादव के नाम से पूजन-अर्चन किया। उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने भाजपा से मुलायम काे भारतरत्न देने की मांग की है।
विज्ञापन
गंगा तट पर मुलायम सिंह यादव के लिए पूजन करते समाजवादी पार्टी के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर बैरिया (बलिया) से सपा नेता बृजेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता काशी पहुंचे।
Trending Videos
बृजेश यादव ने बताया कि हम लोगों ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान के साथ दर्शन पूजन किया है। इसके बाद काशी के अस्सी घाट पर पहुंचे और तीर्थ-पुरोहित बलराम मिश्रा ने वैदिक मंगलाचरण से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का पूजन करवाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बाबा विश्वनाथ और माता गंगा से यह कामना की कि धरती पुत्र मुलायम सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को धरती पुत्र के नाम से भी जाना जाता था। हम लोग काशी इसलिए आए हैं कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री जो अपने को गंगा पुत्र कहते हैं हम उनसे मांग करते हैं कि मुलायम सिंह को जल्द से जल्द भारत रत्न दिया जाए।
बृजेश यादव ने बताया कि हम लोगों के साथ डीएन चौधरी, मुन्ना यादव (प्रधान), मुन्ना पांडे, संजय यादव, ओम प्रकाश यादव (लालू), लक्ष्मण, सन्नी गुप्ता, बबलू यादव सहित अन्य लोग बैरिया से काशी पहुंचे हैं।