{"_id":"68ef27489b9d42b3940618e4","slug":"five-policemen-including-an-acp-injured-in-violence-after-death-of-an-elderly-man-fir-on-120-people-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Crime: पथराव में एसीपी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, 10 नामजद सहित 120 पर केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Crime: पथराव में एसीपी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, 10 नामजद सहित 120 पर केस दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:17 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत के बाद बवाल के दौरान पथराव में एसीपी सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस मामले में 10 नामजद सहित 120 पर केस दर्ज किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी में चौबेपुर थाना क्षेत्र के नवशहरी गांव रुस्तमपुर में रविवार शाम सड़क दुर्घटना में वृद्ध बिनाऊ की मौत के बाद सोमवार को बवाल और पथराव की घटना में 10 नामजद और 120 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। पथराव में एसीपी सारनाथ समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए। चिरईगांव चौकी प्रभारी विकास कुमार सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Trending Videos
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के मढ़वा निवासी बेनाऊ (50) रिश्तेदारी में रहकर रुस्तमपुर में मजदूरी करते थे। रविवार शाम सात बजे सड़क पार करने के दौरान बाइक के धक्के से घायल हो गए। बाइक सवार वाहन छोड़कर भाग निकला। अस्पताल में बेनाऊ को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने शव सड़क पर रखकर वाराणसी–गाजीपुर राजमार्ग जाम कर दिया। माहौल तनावपूर्ण होता देख आसपास के थानों की फोर्स के साथ एसीपी सारनाथ विदुष सक्सेना भी पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने के बाद भी भीड़ उग्र हो गई और पुलिस बल पर पथराव कर दिया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: धनतेरस से पहले सराफा बाजार में पहुंची नकली चांदी की खेप, मलबा फेंकने पर लगेगा जुर्माना
एसीपी सारनाथ, उपनिरीक्षक दुर्गेश मिश्रा, सिपाही अशोक यादव सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों का नरपतपुर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराया गया। थाना प्रभारी चौबेपुर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।