अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत समारोह में चार-चांद लगाएंगे पूर्वांचल के लोक कलाकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप के दौरे को लेकर अहमदाबाद और आगरा सहित दिल्ली में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात में ट्रंप का भव्य स्वागत किया जाएगा, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से ट्रंप के आगरा के दौरे को यादगार बनाने में कोई कोर-कसर नहीं रखी जा रही है।
तभी तो राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत समारोह में चार-चांद लगाने के लिए काशी समेत पूर्वांचल के एक हजार लोक कलाकारों को भी बुलाया गया है। ट्रंप के काफिले के रास्ते में जगह-जगह खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृति और पर्यटन विभाग की ओर से पूर्वांचल के एक हजार कलाकारों की टोली को आगरा रवाना किया जाएगा। इसमें कथक, रामलीला, बिरहा के साथ ही कजरी के कलाकारों की प्रस्तुति भी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में आकर्षण का केंद्र होगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति की 24 फरवरी को आगरा की यात्रा में पूर्वांचल की रामलीला, नौटंकी, धुनमुनिया और कजरी से स्वागत होगा। पूर्वांचल से अकेले एक हजार कलाकार इसमें भागीदारी करेंगे। सभी कलाकार 22 और 23 फरवरी तक आगरा पहुंच जाएंगे। यात्रा को यादगार बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक आयोजन में विविध रंग भरने के लिए पूर्वांचल से एक हजार कलाकारों की टोली को रवाना करने की तैयारी की है। खेरिया एयरपोर्ट से लेकर अमर विलास और वहां से ताज पूर्वी गेट की दूरी करीब 14 किलोमीटर है।
राष्ट्रपति ट्रंप इसी रास्ते से होकर गुजरेंगे। इस मार्ग पर 16 जगहों पर बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंच बनाकर 10 से 15 कलाकारों की टोलियां अपनी प्रस्तुतियां देंगी। इसमें प्रदेश भर से तीन हजार कलाकार शामिल होंगे।