Hit and Run: हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों पर लाइन, सब्जी-दूध की गाड़ियां प्रभावित, एजेंसी से नहीं मिला सिलिंडर
वाराणसी में मोहनसराय-रोहनिया मार्ग पर ट्रक चालकों ने जाम लगाया तो इसका असर पूरे शहर पर दिखा। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर लाइन लगी रही। सब्जी और दूध की गाड़ियां भी प्रभावित हुई। इतना ही नहीं गैस एजेंसी से लोगों को सिलिंडर नहीं मिला।
विस्तार
हिट एंड रन नए कानून के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर में असर दिखा। टैंकर चालकों के हड़ताल के चलते शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर लोड नहीं आया। वहीं, वाहनों में ईंधन की टंकी फुल कराने वालों की शाम में लाइन लगी रहीं। वहीं, कछवा के छतेरी में गैस एजेंसी पर लोड नहीं आने से लोगों को गैस सिलिंडर नहीं मिला। पहड़िया मंडी में 50 फीसदी ही गाड़ियां पहुंची। शिवपुर मालगोदाम में ट्रक चालकों और कर्मचरियों ने खाद्यान्न लोड नहीं किया।
सात से अधिक गांव के लोगों को नहीं मिले गैस सिलिंडर
कछवा रोड संवाददाता के अनुसार सेवापुरी ब्लाक के छतेरी इंडियन गैस एजेंसी पर लोड नहीं आया। इससे ठठरा, चित्रसेनपुर, पूरे, गुड़िया, बिहड़ा, जोगियापुर, डोमैला आदि गांव के उज्ज्वला लाभार्थी समेत अन्य लोगों को गैस सिलिंडर नहीं मिला। इंडियन गैस एजेंसी के व्यवस्थापक संजय तिवारी ने बताया कि नए कानून के विरोध में चालकों के हड़ताल के चलते गैस सिलिंडर की गाड़ी नहीं आ सकी है, जिसके चलते गोदाम में गैस सिलिंडर समाप्त हो गया है।
गैस सिलिंडर आने पर उपभोक्ताओं को सप्लाई दी जाएगी। कछवा रोड युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने कहा कि नए कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टरों व चालकों के हड़ताल पर जाने से हार्डवेयर, प्लाईवुड, किराना समेत अन्य दुकान के समान ट्रांसपोर्ट में लगे हुए हैं और समय पर नहीं पहुंच पा रहा हैं।
तीन घंटे मोहनसराय-रोहनिया मार्ग रहा जाम, पुलिस ने लाठी पटक जाम छुड़ाया
रोहनिया संवाददाता के अनुसार मोहनसराय चौराहा पर सुबह ट्रक चालकों ने बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर हाइवे जाम कर दिया। इससे रोहनिया से राजातालाब व मोहनसराय से अखरी तक हाईवे पर जाम से वाहनों की कतार लग गई। जाम में एंबुलेंस समेत अन्य वाहन भी फंस गए। राहगीरों को परेशानियां होने लगी। सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक जाम में वाहन खड़े रहे। मौके पर पहुंचे अधिकारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी चालकों को लाठी पटकर खदेड़ा। हाईवे पर लगे लंबे जाम को समाप्त कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। इसके बाद पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई। ट्रक चालकों का आरोप रहा कि पुलिस ने मारा पीटा।
चांदपुर चौराहे पर सवारी गाड़ियों को रोका, ट्रांसपोर्टरों का प्रदर्शन
मंडुवाडीह संवाददाता के अनुसार नए कानून को लेकर वाहन चालकों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सुबह के समय ट्रांसपोर्टरों और वाहन चालकों ने चांदपुर चौराहे पर सवारी गाड़ियों को रोककर हंगामा व चक्काजाम का प्रयास किया। मौके पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस ने लाठी पटक चालकों को भगाया। वहीं, हंगामा समाप्त कराया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
रोडवेज अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त
रोडवेज मुख्यालय ने सभी आरएम, एमआरएम, फोरमैन समेत अन्य कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। बस स्टेशन और डिपो में तैनात होकर बसों को निकलवाने का आदेश जारी किया है। आरएम गौरव वर्मा भी छुट्टी निरस्त करते हुए रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंच गए।
शिवपुर मालगोदाम पर ट्रक चालकों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
नए कानून के विरोध में शिवपुर मालगोदाम पर ट्रक चालकों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। समझाने की कोशिश करने वालों पर अपशब्दों की बौछार की। आखिरकार माल की लोडिंग और अनलोडिंग नहीं हुई।
हड़ताल से बढ़ेगी महंगाई, पर्यटन कारोबार भी होगा प्रभावित
बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक पीसीएफ प्लाजा स्थित कार्यालय में हुई। अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून में बदलाव नहीं किया गया तो शहर में हड़ताल के चलते महंगाई बढ़ेगी। आम जन इससे परेशान होगा। वहीं,पर्यटकों को भी परेशानियां होंगी। महामंत्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस तानाशाह नियम से चालक गाड़ी चलाना छोड़ देंगे और पूरा ट्रांसपोर्ट खत्म हो जाएगा। प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने शांति पूर्वक इस कानून का विरोध करें।
उधर, वाराणसी टूरिज्म गिल्ड ने बैठक कर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन और धरने का समर्थन किया। छावनी स्थित स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति के समीप धरना दिया। वीटीजी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह व टूरिस्ट ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ हमारा सांकेतिक धरना समाप्ति होने तक जारी रहेगा। धरने में अनिल त्रिपाठी, पप्पू सोनकर, सुरेंद्र बाबा, अशोक जेलर, रिजवान खान आदि रहे।