{"_id":"6932bd1b3b885e0c5b0662d6","slug":"kashi-vishwanath-temple-over-26-crore-devotees-visited-temple-in-four-years-since-its-inauguration-in-varanasi-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"काशी विश्वनाथ मंदिर: लोकार्पण के बाद चार साल में 26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आंकड़े देख लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
काशी विश्वनाथ मंदिर: लोकार्पण के बाद चार साल में 26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, आंकड़े देख लें
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:38 PM IST
सार
Kashi Vishwanath Temple: लोकार्पण के बाद चार साल में 26 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इनमें बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी शामिल रहे।
विज्ञापन
श्री काशी विश्वनाथ धाम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर विराजमान श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा के भक्तो की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिल रही है। 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पित नव्य-भव्य धाम ने सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन का नया अध्याय लिख दिया है। चार साल में करीब 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। यही नहीं बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी बाबा विश्वनाथ धाम की आभा से खींचे चले आ रहे है।
Trending Videos
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र के बताया कि 13 दिसंबर 2025 को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार साल पूरे हो रहे हैं। दो दिसंबर 2025 तक यहां दर्शन के लिए आने वालों की संख्या 26.23 करोड़ से ज्यादा पहुंच गई है। अब प्रतिवर्ष औसतन लगभग 6.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तार, सुविधा, सुगमता के चलते बाबा के भक्तों ने महादेव के दरबार में हाजिरी का कीर्तिमान बना दिया है। बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा का अच्छा प्रबंध किया गया है।
ठंड, बारिश और गर्मी में तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, मैट, कूलर, पीना का पानी, सावन में वृद्धों, दिव्यांगजनों व अशक्त जनों के लिए निशुल्क व्हील चेयर, गोल्फ कार्ट, गर्मी के दिनों में कैनोपी, ओआरएस, चिकित्सा व्यवस्था आदि सुविधाओं ने शिव भक्तों को बाबा की चौखट तक पहुंचने की राह आसान कर दी है।
इसे भी पढ़ें; UP Crime: अधिकारियों की आईडी चोरी कर 600 रुपये में बनाते थे जन्म प्रमाणपत्र, ऐसे हुआ खुलासा; आठ गिरफ्तार
धाम में भक्तों की वर्षवार संख्या
- 2021 (13–31 दिसंबर) - 48,42,716
- 2022 (जनवरी–दिसंबर) - 7,11,47,210
- 2023 (जनवरी–दिसंबर) - 5,73,10,104
- 2024 (जनवरी–दिसंबर) - 6,23,90,302
- 2025 (जनवरी–2 दिसंबर) - 6,66,66,511