{"_id":"685bb1b5dbaf0b0a820c0412","slug":"lord-jagannath-gave-darshan-to-devotees-after-15-days-lakkha-mela-starts-from-june-27-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"आस्था: 15 दिन के इंतजार के बाद भक्त-भगवान का हुआ मिलन, रथयात्रा पर सजने लगा काशी का पहला लक्खा मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आस्था: 15 दिन के इंतजार के बाद भक्त-भगवान का हुआ मिलन, रथयात्रा पर सजने लगा काशी का पहला लक्खा मेला
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 25 Jun 2025 01:52 PM IST
सार
Varanasi News: 15 दिन के इंतजार के बाद आज भगवान जगन्नाथ और भक्तों का मिलन हुआ। वहीं 27 जून की भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
विज्ञापन
रथ पर विराजे भगवान जगन्नाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
साल भर के इंतजार के बाद काशी का पहला लक्खा मेला सजने लगा है। 15 दिन के इंतजार के बाद नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ ने रथ पर विराजमान होकर बुधवार को भक्तों को दर्शन दिए। 27 जून की भोर में मंगला आरती के बाद रथ पर विराजमान मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही रथयात्रा मेला भी तीन दिनों के लिए गुलजार हो जाएगा।
Trending Videos
महमूरगंज से लेकर गुरुबाग तक कदम-कदम पर रथयात्रा मेले की रौनक नजर आने लगी है। कहीं झूला, कहीं चरखी, कहीं खिलौने की दुकान तो कहीं नानखटाई की दुकानें सज रही हैं। रथयात्रा से लेकर गुरुबाग तक जगह-जगह सड़क के किनारे दुकानदारों ने अपना-अपना स्थान घेरना शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मंगलवार को अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में भक्तों की कतार भगवान के काढ़े का प्रसाद लेने के लिए पहुंची। भगवान को भोग लगाने के बाद मंदिर के पुजारी ने काढ़े के प्रसाद का वितरण किया। 15 दिनों के एकांतवास के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र ने बुधवार को भक्तों को दर्शन दिया।
इसे भी पढ़ें; Gupt Navratri 2025: घट स्थापना के साथ कल से शुरू होगा गुप्त नवरात्र, जानें- दुर्गा सप्तशती के पाठ का महत्व
15 दिनों से भगवान के दर्शन का इंतजार कर रहे भक्तों का इंतजार इसके साथ ही समाप्त हुआ। 26 जून को भगवान की डोली यात्रा काशी की गलियों में निकलेगी। मंदिर ट्रस्ट की ओर से रथयात्रा और डोली यात्रा की तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है। 27 से 29 जून तक भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र रथयात्रा पर आम श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।