{"_id":"695df1ab570974795509a9f5","slug":"magh-mela-2026-vip-vehicle-not-allowed-on-maidagin-godaulia-road-it-declared-no-vehicle-zone-in-varanasi-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Magh Mela 2026: मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर नहीं आएंगी वीआईपी गाड़ियां, नो व्हीकल जोन घोषित; इनको मिलेगी छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Magh Mela 2026: मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर नहीं आएंगी वीआईपी गाड़ियां, नो व्हीकल जोन घोषित; इनको मिलेगी छूट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 07 Jan 2026 11:10 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: माघ मेला और पलट प्रवाह को लेकर वाराणसी में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन की टीमें सतर्क हैं। इसी क्रम में मैदागिन-गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।
गोदौलिया से मैदागिन मार्ग पर लगी श्रद्धालुओं की भीड़। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेले को देख पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मैदागिन-गोदौलिया मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित करने के साथ ही वीआईपी प्रोटोकॉल की एंट्री भी प्रतिबंधित कर दी है। वीआईपी गाड़ियां भी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर से नहीं जा पाएंगी। मंगलवार को दोनों छोर पर बैरियर लगाए गए। प्रतिबंध में वीवीआईपी, वीआईपी, सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और प्रशासनिक वाहनों को भी शामिल किया गया है। व्यापारियों के दो पहिया को छूट मिलेगी। दिव्यांगों, गर्भवती और वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा रहेगी।
Trending Videos
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले के दौरान संभावित पलट-प्रवाह को देख श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की सुविधा, सुरक्षा व सुगम आवागमन के लिए मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Cyber Fraud: माघ मेले में काम दिलाने के नाम पर खुलवाए 48 बैंक खाते, 29 में लेनदेन का शक; जांच में हुआ खुालासा
नो-व्हीकल जोन में केवल पैदल आवागमन की अनुमति होगी, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से दर्शन कर सकें। क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, बैरिकेडिंग और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्गों पर यातायात व्यवस्था के लिए प्रबंध किए गए हैं।