लॉकडाउन की मुश्किल घड़ी में अपने शहीद जवान के गांव पहुंचे सीआरपीएफ के कमांडेट, परिजनों से जाना हाल, जरूरतमंदों को दिया राशन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवान रमेश यादव के वाराणसी के तोफापुर गांव में शानिवार को 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट जवानों के साथ पहुंचे। इस दौरान शहीद के घर के साथ ही पूरे गांव में कोरोना रोधी सॉल्यूशन का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की स्क्रीनिंग कर 175 जरूरतमंदों को सीआरपीएफ की ओर से राशन की किट दी गई।
95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हमारे वीर सपूत रमेश यादव बीते साल 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। शहीद रमेश के सम्मान में उनके घर के साथ ही तोफापुर गांव को विसंक्रमित करने के लिए 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवान यहां आए हैं। इस दौरान कमांडेंट ने शहीद रमेश की पत्नी और उनके मां-बाप से बातचीत की।
कहा कि कभी भी किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उन्हें बताने में संकोच कतई न करें। शहीद रमेश के परिवार के लिए सीआरपीएफ का प्रत्येक जवान चौबीसों घंटे तत्पर मिलेगा। इस दौरान सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा और उप कमांडेंट रवि श्रीवास्तव के साथ ही व्यवसायी केशव जालान और प्रो. आलोक राय आदि मौजूद थे।
उधर, सीआरपीएफ के जवानों ने शहर में राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव,अर्दली बाजार, भोजूबीर और गौतम गार्डन कॉलोनी में रसायन का छिड़काव किया। वहीं, 95 बटालियन सीआरपीएफ के महिला संगठन कावा की अध्यक्ष रंजीता सिंह ने शहर में इच्छुक एवं समर्थ लोगों द्वारा दिए गए राशन को एकत्र किया।