{"_id":"650dd01b4b80e123d000ae18","slug":"mission-2024-pm-modi-will-change-up-politcis-from-varanasi-today-cover-27-lok-sabha-seats-in-mega-rally-2023-09-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मिशन 2024: आज वाराणसी से यूपी की हवा बदलेंगे पीएम मोदी, मेगा रैली में 27 लोकसभा सीटों की जनता को साधेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मिशन 2024: आज वाराणसी से यूपी की हवा बदलेंगे पीएम मोदी, मेगा रैली में 27 लोकसभा सीटों की जनता को साधेंगे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Sat, 23 Sep 2023 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार
जीत की राह सुलभ करने वाले पूर्वांचल के जरिये उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। गंजारी में आयोजित जनसभा से भाजपा काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों की जनता को साधेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी की जनसभा आज
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
महिला आरक्षण विधेयक पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को काशी से पहली बार चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा काशी और गोरखपुर क्षेत्र के लिहाज से महत्वपूर्ण लोकसभा की 27 सीटों की जनता को साधेंगे। साथ ही देश व उत्तर प्रदेश की जनता को आगामी लोकसभा चुनाव का अपना एजेंडा बताएंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
नारी शक्ति वंदन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। अब भाजपा इसे उपलब्धि के तौर पर पेश करेगी। इसका खाका भी तैयार किया गया है। विधेयक पास होने के बाद पहली जनसभा वाराणसी में कराई जा रही है। प्रधानमंत्री विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करके विकास का एजेंडा आगे बढ़ाएंगे। साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां बताएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और मेगा रैली के बाद 5000 महिलाओं से करेंगे संवाद करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी की जनसभा में आएंगे 50 हजार लोग
भाजपा ने भी पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक दी है। बनारस की आठ विधानसभा सीटों से 50 हजार लोगों को जनसभा तक लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए हर विकास खंड में बसें लगाई गई हैं। बसों से ही लोगों को जनसभा स्थल तक लाया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रहेगी।
दरअसल, वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल को बेहद अहम माना जा रहा है। पूर्वांचल की सियासी धुरी बनारस में पीएम की जनसभा के जरिये भाजपा भी माहौल बनाने की तैयारी में हैं। यहां बता दें कि वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को पूर्वांचल की मछली शहर, आजमगढ़, गाजीपुर, घोषी, लालगंज सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भाजपा नई रणनीति के साथ वर्ष 2024 के आम चुनाव में तैयारी में है।
ये हैं लोकसभा सीटें
काशी क्षेत्र: वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, फूलपुर, गाजीपुर और कौशांबी।
गोरखपुर क्षेत्र: गोरखपुर, बांसगांव, आजमगढ़, लालगंज, घोसी (मऊ), बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, सलेमपुर और महराजगंज।
गोरखपुर क्षेत्र: गोरखपुर, बांसगांव, आजमगढ़, लालगंज, घोसी (मऊ), बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, देवरिया, सलेमपुर और महराजगंज।