{"_id":"6901efe73087dea605005510","slug":"new-parking-facility-will-be-available-in-front-of-cantt-station-fare-will-be-collected-through-e-pos-machine-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: कैंट स्टेशन के सामने नई पार्किंग की होगी सुविधा, ई-पॉश मशीन से लेंगे किराया; शुरू हुआ सर्वे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi News: कैंट स्टेशन के सामने नई पार्किंग की होगी सुविधा, ई-पॉश मशीन से लेंगे किराया; शुरू हुआ सर्वे
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 04:14 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi News: निजी पार्किंग खोलने के लिए भूमि का निर्धारण किया गया है। दो पहिया वाहनों के लिए 4 वर्ग मीटर भूमि, 4 पहिया गाड़ी के लिए 23 वर्ग मीटर भूमि, बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि आवश्यक होगी।
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैंट स्टेशन के सामने नई पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। नगर निगम ने सर्वे किया है। निजी पार्किंग खुलने से मनमानी रुकेगी। नगर निगम की ओर से निर्धारित किराया लिया जाएगा। किराया ई-पॉश मशीन से लिया जाएगा। पहले तीन घंटे का किराया अलग होगा। बाद के किराये के अलावा 24 घंटे का किराया होगा।
नगर निगम के अनुसार, निजी पार्किंग खोलने के लिए भूमि का निर्धारण किया गया है। दो पहिया वाहनों के लिए 4 वर्ग मीटर भूमि, 4 पहिया गाड़ी के लिए 23 वर्ग मीटर भूमि, बसों के लिए 30 वर्ग मीटर भूमि आवश्यक होगी। सड़क के किनारे ज्यादा से ज्यादा पार्किंग स्थलों को चिन्हित करने का काम चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; वाराणसी में टला बड़ा हादसा: गंगा में अचानक तेज धारा के बीच फंसे नाव सवार 20 पर्यटक, एनडीआरएफ की टीम ने बचाया
पहले विजयानगरम मार्केट के लोगों को नोटिस दिया था। बाद में लोगों के आग्रह पर उन्हें कुछ समय दिया गया है। आने वाले दिनों में अतिक्रमण हटवाया जाएगा। इसके अलावा सरकारी जमीन पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। अगले सप्ताह बैठक बुलाई गई है।
तत्कालीन नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार पार्किंग होने से कैंट पर आने वालों के लिए सुविधा होगी। जल्द सभी प्रक्रियाएं पूरी कर योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा।