{"_id":"690222a31c8c8386120f0ce2","slug":"two-russian-women-jumped-out-of-window-and-fled-after-police-raid-in-varanasi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़: पुलिस को देख दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर भागीं, चार हिरासत में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़: पुलिस को देख दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर भागीं, चार हिरासत में
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 07:50 PM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Crime News: कैंट थाना क्षेत्र स्थित होटल शरीन इन टाउन सिटी में पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से चार युवतियों को हिरासत में लिया गया।
मौके से बरामद लड़कियां व जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छावनी क्षेत्र स्थित होटल शरीन इन टाउन सिटी में देह व्यापार की सूचना पर कैंट पुलिस ने बुधवार की दोपहर छापा मारकर चार युवतियों को हिरासत में लिया। इस दौरान रशियन दो युवतियां पीछे वाले कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली। होटल के कमरे से कमरे से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद हुई हैं। रशियन युवतियों के भागने का सीसी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। होटल संचालक, मैनेजर समेत तीन के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ओयो के साथ टाईअप कर होटल शरीन इन संचालित किया जा रहा था।
ये है पूरा मामला
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के निर्देशन में एडीसीपी वरुणा नीतू , एसीपी कैंट नितिन तनेजा, कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा संयुक्त रूप से होटल शरीन इन टाउन सिटी में छापा मारा। पुलिस टीम के पहुंचने की भनक मिलते ही रशिन दो युवतियों ने अपने को कमरे में बंद कर लिया। इस बीच पुलिस के दबाव के बाद दोनों कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi News: दालमंडी में चला हथौड़ा चला, सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई शुरू; तस्वीरों में देखें एक्शन
एडीसीपी नीतू ने बताया कि आसपास के लोगों से सूचना मिली कि होटल में देह व्यापार होता है। विदेशी युवतियां भी बुलाई जाती हैं। इस आधार पर कैंट एसीपी नितिन तनेजा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। कमरे से चार युवतियां बरामद हुई।
पश्चिम बंगाल की तीन और शहर की एक युवती रहने वाली है। होटल संचालक, मैनेजर और अन्य युवक मौके से भाग निकले हैं। होटल के रजिस्टर, सीसी टीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। युवतियों के मोबाइल के आधार पर तफ्तीश की जा रही है।