{"_id":"60ba70bf8ebc3eae725c8a2a","slug":"omprakash-rajbhar-will-compromise-with-samajwadi-party-to-defeat-bjp","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा को हराने के लिए ओमप्रकाश राजभर करेंगे सपा से समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा को हराने के लिए ओमप्रकाश राजभर करेंगे सपा से समझौता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Fri, 04 Jun 2021 11:58 PM IST
सार
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा को समर्थन देंगे। गई प्रदेश के कई जिलों में सुभासपा के जिला पंचायत सदस्य ही जीतेंगे।
विज्ञापन
ओमप्रकाश राजभर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा को हराने वाले किसी भी पार्टी से समझौता करेंगे। चाहे जिला पंचायत का चुनाव हो या विधानसभा का। एक शादी समारोह में बनारस पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा को समर्थन देंगे। गई प्रदेश के कई जिलों में सुभासपा के जिला पंचायत सदस्य ही जीतेंगे।
Trending Videos
पूर्व मंत्री ने कहा कि ओवैसी, कृष्णा पटेल, बाबूलाल कुशवाहा की पार्टी सहित 10 संगठनों वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि राजनीति में सब जायज है। अखिलेश यादव व शिवपाल यादव दोनों से बातचीत चल रही है। मोर्चा के संकल्प व उद्देश्यों के साथ जो आएगा, सभी का स्वागत होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरोना को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर सवाल उठाए। कहा कि जिस समय अस्पताल, बेड और वेंटिलेटर की व्यवस्था करनी थी। उस समय सरकार चुनाव की तैयारियों में लगी थी। केंद्र और राज्य की सरकारें दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनाव में रैलियां कर रहे थे। जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर गंवाना पड़ा। हमारी सता आई तो बिजली बिल 5 साल के लिए माफ हो जाएगा। गरीबों का निशुल्क इलाज कराएंगे। मुफ्त समान और अनिवार्य शिक्षा लागू की जाएगी। बिहार में शराब बंद है तो यूपी में क्यों नहीं हो सकती है।