PM Modi Varanasi Visit: 50वें दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री, दुग्ध उत्पादकों को देंगे 106 करोड़ का बोनस
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहरभर में तैयारियां चल रही है। वे कई परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। विभिन्न क्षेत्र के लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा।
विस्तार
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को 50वें दौरे पर काशी पहुंचेंगे। मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करने से पहले वह 3884.18 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही दुग्ध उत्पादकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देंगे। बुधवार को सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने प्रेसवार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री जिन 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें जल जीवन मिशन के अंतर्गत 345.12 करोड़ रुपये की 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं प्रमुख हैं।
साथ ही पीएम मोदी बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सुबह 10:30 पर पहुंच जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह 50वां काशी दौरा इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र और काशीवासियों से कितना गहरा स्नेह और लगाव है। स्वागत करने एवं जनसभा में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ता गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
इसके अलावा दोपहिया व चारपहिया वाहनों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा स्थल पर पहुंचने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरे जिले में छोटी-बड़ी एक हजार होर्डिंग लगाई जा रही हैं। कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर मौजूद रहे।