{"_id":"5f58e72824145267983ef636","slug":"road-naming-after-pulwama-attack-martyr-ramesh-yadav","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी: पुलवामा हमले के शहीद रमेश यादव के नाम पर हुआ मार्ग का नामकरण, जल्द लगेगा बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी: पुलवामा हमले के शहीद रमेश यादव के नाम पर हुआ मार्ग का नामकरण, जल्द लगेगा बोर्ड
विज्ञापन
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
प्रदेश सरकार ने देश की रक्षा में कुर्बान होने वाले 11 शहीदों के नाम से उनके जिलों में सड़क के नामकरण का वादा पूरा किया। इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना लोक निर्माण विभाग ने जारी कर दी है। अब वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नाम पुलवामा हमले के शहीद रमेश यादव मार्ग हो गया है।
Trending Videos
राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य ने इस बारे में घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी इन मार्गों पर शहीदों के सम्मान में बड़े और आकर्षक बोर्ड लगाएगी। जिन पर शहीदों का फोटो व नाम सहित पूरा विवरण दर्ज होगा। जिससे लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन मार्गों पर शहीदों के सम्मान में वहां पर द्वार भी बनवाने की कार्रवाई की जाय। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने कहा कि शहीद के नाम पर सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। बोर्ड के अलावा द्वार बनाए जाएंगे। उस पर शहीद की कहानी लिखी जाएगी ताकि गांव के लोग शहीद की जीवनी से प्रेरणा ले सकें।