{"_id":"5f4245a08ebc3e3cca0c76c8","slug":"roads-in-these-districts-will-be-known-as-4-heroes-of-martyr-purvanchal-in-terrorist-attacks","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहीदों को मिला सम्मान, आतंकी हमलों में शहीद पूर्वांचल के 4 वीरों के नाम से जानी जाएंगी इन जिलों की सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहीदों को मिला सम्मान, आतंकी हमलों में शहीद पूर्वांचल के 4 वीरों के नाम से जानी जाएंगी इन जिलों की सड़कें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Sun, 23 Aug 2020 04:06 PM IST
विज्ञापन
सीएम योगी आदित्यनाथ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों में सड़क मार्ग का नाम वहां के शहीदों के नाम पर किया है। ऐसा ही एक आदेश आज जारी किया गया, जिसमे पूर्वांचल के चार जिलों वाराणसी, गाजीपुुर, चंदौली और जौनपुर में पुुलवामा आतंकी हमले सहित कश्मीर में अन्य हमलों में शहीद वीरों को सम्मानित करते हुए उनके नाम पर सड़कों के नामकरण का आदेश जारी किया।
Trending Videos
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद वाराणसी के ग्राम मिल्कोपुर निवासी स्व. रमेश यादव के नाम पर मिल्कोपुर उमरहा वाया तोफापुर मार्ग का नामकरण 'शहीद रमेश यादव' मार्ग करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह जौनपुर-लुुंबिनी राजमार्ग पर स्थित सिद्दीकपुर से भुकुरा होते हुए जमुहाई सड़क का नामकरण शहीद सैनिक राजेश कुमार सिंह के नाम पर होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदौली के ग्राम बहादुरपुर पड़ाव भूपौली मार्ग का नाम पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए स्व. अवधेश यादव की याद में 'शहीद अवधेश यादव' मार्ग होगा। गाजीपुर जिले के पारा कासिमाबाद मार्ग का नामकरण शहीद शशांक कुमार सिंह के नाम पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कानपुर देहात,आंबेडकर नगर, गाजियाबाद शहीदों को भी सम्मानित किया गया है।