{"_id":"67400eed28b96a19b5060a14","slug":"roadways-about-10-lakh-passengers-travelled-in-18-days-transport-corporation-got-revenue-2024-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोडवेज : आठ डिपो से 18 दिन में 10.66 लाख यात्रियों ने की यात्रा, परिवहन निगम को इतना मिला राजस्व; पढ़ें खबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोडवेज : आठ डिपो से 18 दिन में 10.66 लाख यात्रियों ने की यात्रा, परिवहन निगम को इतना मिला राजस्व; पढ़ें खबर
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 22 Nov 2024 10:26 AM IST
सार
रक्षा बंधन से लेकर देव दीपावली और महापर्व छठ तक रोडवेज की बसों ने यात्रियों को काफी सहूलियत दी। रेल में भीड़ और यातायात का दबाव होने के कारण लोग बसों की यात्रा कर अपने-अपने गंतव्य को पहुंचे। इससे राज्य सड़क परिवहन निगम को भी काफी राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
वाराणसी स्थित रोडवेस बस।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दीपावली से लेकर देव दीपावली तक वाराणसी परिक्षेत्र के आठ डिपो से संचालित रोडवेज की बसों से 10,66,984 यात्रियों ने यात्रा की। इससे उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 1367.65 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
Trending Videos
प्रदेश सरकार ने त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली, छठ और देव दीपावली के दौरान वाराणसी परिक्षेत्र से 127 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि 29 अक्तूबर से 15 नवंबर तक 8 डिपो से 10,66,984 यात्रियों ने 29.93 लाख किलोमीटर की यात्रा की। इससे परिवहन निगम को 1367.65 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
61 हजार बहनों और 2.55 लाख अभ्यर्थियों ने की थी मुफ्त यात्रा : प्रदेश सरकार ने इस साल रक्षाबंधन पर बहनों और पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी। रक्षाबंधन के दौरान 61,430 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की थी। इस पर प्रदेश सरकार ने 66.60 लाख रुपये खर्च किए थे। वहीं, पुलिस भर्ती परीक्षा के 2.55 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को घर से परीक्षा केंद्र पर आने-जाने पर 4.36 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किए थे।