{"_id":"68a1c73fb0fa51da5400d241","slug":"rpf-arrested-accused-akhilesh-in-railway-ticket-fraud-in-varanasi-cantt-railway-station-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Crime: घर वालों ने कहा पैसे कमाओ, एटीवीएम से टिकट निकाल ज्यादा दाम में बेचने लगा; आरपीएफ ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Crime: घर वालों ने कहा पैसे कमाओ, एटीवीएम से टिकट निकाल ज्यादा दाम में बेचने लगा; आरपीएफ ने दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Sun, 17 Aug 2025 05:42 PM IST
सार
Varanasi News: कैंट स्टेशन पर टिकट बेचते समय पकड़े गए अखिलेश के घरवालों ने उसे पैसे कमाने के लिए कहा था। वह स्टेशन पर टिकट लेने गया तो वहां देखा कि लोग जल्द टिकट मिल जाए इसके लिए अधिक पैसे भी देने को तैयार हैं। इसी का फायदा उठाकर वह एटीवीएम से टिकट निकाल कर ज्यादा दाम में बेचने लगा।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल ने जौनपुर के मई गांव थाना बक्शा निवासी अखिलेश को एटीवीएम से टिकट निकाल कर अधिक दाम पर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
अखिलेश के घर वालों ने बृहस्पतिवार को उसे पैसे कमाने के लिए बाहर भेजा। वह कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और देखा कि लोग टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हैं। जल्द टिकट मिल जाए इसके लिए अधिक पैसे भी देने को तैयार हैं। इस बात का फायदा उठाकर एटीवीएम मशीन 17 और 20 से फोन पे और पेटीएम से टिकट निकाल कर यात्रियों को रेलवे के टिकट के दाम से अधिक में बेचने लगा। शुक्रवार को फिर से स्टेशन पर आकर टिकट बेच रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर आरपीएफ ने उसे टिकट बेचते गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। साथ ही मोबाइल चेक करने पर 68 सामान्य टिकट मिले। जिसकी कीमत 8.565 रुपये थी। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अखिलेश 14 और 15 अगस्त को टिकट निकाल कर अधिक दाम पर बेच रहा था। जिसका मोबाइल में विवरण मिला है।
इसे भी पढ़ें; Cyber Crime: कम पढ़े-लिखे लोगों की करवाते थे डबल केवाईसी, साइबर अपराधियों को बेच देते थे सिम, चार गिरफ्तार
लगातार बिक रहा टिकट नहीं होती बड़ी कार्रवाई
कैंट स्टेशन पर दो महीने पहले भी एटीवीएम मशीन से फर्जी टिकट बेचने के मामले में आरोपी शिवपुर के भरलाई निवासी एटीवीएम संचालक बृजेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया था। वहीं जांच में पता चला कि शटल समेत महानगरी में फर्जी जनरल टिकट बेचे गए। जबलपुर, छिवकी में भी फर्जी टिकट पकड़ा गया। इसके बाद भी कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते आए यात्रियों के साथ ऐसी घटना आम होती जा रही है। इस तरह के घोटालों से रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।
फर्जी टीटीई भी हो चुका है गिरफ्तार
कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्जी टिकट के अलावा स्टेशन परिसर के फर्जी टिकट बनाने वाला टीटीई भी दो महीने पहले गिरफ्तार हुआ था। खास बात तो यहां है कि जब फर्जी टिकट की जांच हुई तो पता चला सिर्फ टिकट ही नहीं बल्कि टीटीई भी फर्जी है। जीआरपी ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरेला निवासी आदर्श जायसवाल को गिरफ्तार किया था।
फर्जी टीटीई भी हो चुका है गिरफ्तार
कैंट रेलवे स्टेशन पर फर्जी टिकट के अलावा स्टेशन परिसर के फर्जी टिकट बनाने वाला टीटीई भी दो महीने पहले गिरफ्तार हुआ था। खास बात तो यहां है कि जब फर्जी टिकट की जांच हुई तो पता चला सिर्फ टिकट ही नहीं बल्कि टीटीई भी फर्जी है। जीआरपी ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरेला निवासी आदर्श जायसवाल को गिरफ्तार किया था।