{"_id":"633f141d0a75661d776d94f2","slug":"scientist-of-iit-bhu-made-smell-device-pawan-santry-will-get-important-information-about-on-mobile","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IIT BHU के वैज्ञानिक ने बनाई स्मेल डिवाइस: पवन संतरी से मोबाइल पर मिलेगी घर की अहम जानकारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IIT BHU के वैज्ञानिक ने बनाई स्मेल डिवाइस: पवन संतरी से मोबाइल पर मिलेगी घर की अहम जानकारियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Thu, 06 Oct 2022 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार
आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एनएस राजपूत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सहायता से स्मेल डिवाइस को तैयार किया है। इसको पवन संतरी नाम दिया गया है।

स्मेल डिवाइस,वैज्ञानिक डॉ. एनएस राजपूत
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
घर में फ्रीज में रखी सब्जियां, फल सड़ रहे हों या फिर गाड़ी का इंजन खराब हो रहा है। किचन में रसोई गैस पर कूकर में रखा सामान पक गया है या नहीं। इस तरह की कई अहम जानकारियां बस एक स्मेल डिवाइस से मिल जाएंगी। आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एनएस राजपूत ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की सहायता से इस डिवाइस को तैयार किया है। इसको पवन संतरी नाम दिया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
आईआईटी के डॉ. राजपूत का कहना है कि जो डिवाइस उन्होंने तैयार की है, उसकी खासियत है कि इसमें कुकर की सीटी लगने के बाद जिस तरह का धुआं निकलता है, इसकी जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी कि खाना पका है कि नहीं। यहीं नहीं इस तकनीक के इस्तेमाल से घर के बाहर से ही गैस को भी बंद किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पवन संतरी क्यों दिया गया नाम
जहां बाजार में इसकी कीमत इस ढाई से तीन लाख रुपये तक आती है, वहीं जो डिवाइस बनाई गई है, वह बहुत ही सस्ती होगी। डॉ. राजपूत का कहना है कि पवन संतरी इसलिए नाम दिया गया है कि इस स्मेल डिवाइस से घर में होने वाले शार्ट सर्किट की जानकारी भी लोगों को मोबाइल पर मिल सकेगी।
जो डिवाइस बनाई गई है, उसको पेटेंट कराने के लिए आवेदन भी किया गया है। यह तकनीक सभी के लिए कारगर सिद्ध होगी।
यह भी मिल सकती है जानकारी
यह भी मिल सकती है जानकारी
- घर की हवा स्वच्छ है या नहीं।
- फूड प्रोडक्ट ताजा है या नहीं। इसको भी सूंघने की क्षमता।
- गाड़ी का इंजन खराब होने की मिलेगी जानकारी
- अगरबत्ती से निकलने वाला धुआं भी सूंघने की क्षमता