सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   SIMI member stopped on airport for travelling in varanasi

शारजाह जा रहे आजमगढ़ के युवक को एयरपोर्ट पर रोका, सिमी के सदस्य को पुलिस ने भेजा जेल

न्यूज डेस्क,अमर उजाला,वाराणसी Published by: Sayali Maurya Updated Tue, 29 Jan 2019 10:26 AM IST
विज्ञापन
SIMI member stopped on airport for travelling in varanasi
पकड़ा गया सिमी का सदस्य - फोटो : amar ujala
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार शाम प्रतिबंधित पासपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात के शहर शारजाह जाने का मामला सामने आया है। जिसमें सिमी के एक सदस्य को हिरासत में ले लिया गया है। 
Trending Videos


प्रतिबंधित पासपोर्ट से शारजाह जाने का प्रयास कर रहे आजमगढ़ के एक युवक को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर यात्रा से रोक दिया गया। पासपोर्ट पर लुक आउट कॉर्नर (एलओसी) नोटिस के कारण यह कार्रवाई की गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आजमगढ़ पुलिस को सूचना देने के साथ ही सीआईएसएफ को सौंप दिया है। आजमगढ़ पुलिस ने यहां पहुंच कर पूछताछ की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आजमगढ़ के निजामाबाद थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि वाराणसी में आईबी की हिरासत रखे गए फैज को पुलिस टीम देर रात अपने साथ ले आई। पूछताछ में फैज ने बताया कि वह सऊदी अरब के शारजाह शहर में कपड़ा सिलाई का काम करता है। उसके अन्य भाई भी वहीं पर हैं।

थाना प्रभारी की तहरीर पर उसके विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों से लाभ लेने, अवैधानिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में  केस दर्ज कर सोमवार को उसका चालान कर दिया गया।

अदालत के आदेश पर मो. फैज को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक विवेचना के दौरान मो. फैज के साथ जिन-जिन लोगों की संलिप्तता पाई जाएगी मुकदमे में उन आरोपियों के नाम बढ़ाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर निवासी फैज पुत्र इसरार अहमद को जिला पुलिस ने 2001 में स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के जरिए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण पासपोर्ट पर एलओसी नोटिस और उसके देश से बाहर जाने को प्रतिबंधित कर दिया था।

2016 को खुदादादपुर में दो वर्गों में सांप्रदायिक तनाव भी हुआ था। रविवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे फैज एयर इंडिया के विमान से शारजाह जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। इमिग्रेशन अधिकारी ने उसके पासपोर्ट को स्कैन किया। उसमें उसका पूरा ब्योरा आ गया।

इमिग्रेशन इंचार्ज कुंदन ने बताया कि फैज के विरुद्ध आजमगढ़ में मुकदमा भी पंजीकृत था। उसके विदेश जाने पर भी रोक थी। जानकारी होने पर हमने उसे विदेश जाने से रोक दिया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed