सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi Cantt railway station three vehicle stands two with different fares

ये कैसी व्यवस्था: वाराणसी कैंट स्टेशन पर तीन वाहन स्टैंड, दो का किराया अलग- अलग; यहां पढ़ें- पूरी रिपोर्ट

रबीश श्रीवास्तव, अमर उजाला ब्यूरो, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 05 Dec 2025 04:51 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी के कैंट स्टेशन पर वाहन तीन वाहन स्टैंड में से दो का किराया एक है, जबकि एक का किराया बाकी दोनों से काफी कम है। एक स्टैंड पर 24 घंटे के लिए 25 रुपये किराया देना पड़ता है, जबकि दूसरे पर केवल 15 रुपये।

विज्ञापन
Varanasi Cantt railway station three vehicle stands two with different fares
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मोटरसाइकिल और कार को स्टैंड में रखने के नाम पर मनमानी की जा रही है। स्थिति यह है कि कैंट रेलवे स्टेशन पर चलने वाले तीन स्टैंड में दो के रेट एक जैसे हैं, जबकि एक स्टैंड का किराया बाकी दोनों से काफी कम है।

Trending Videos


इसी स्टेशन पर मुख्य द्वार के पास स्थित एक स्टैंड पर 24 घंटे के लिए 25 रुपये किराया देना पड़ता है, जबकि दूसरे पर केवल 15 रुपये। यही नहीं, हेलमेट रखने और महीने भर तक मोटरसाइकिल रखने का किराया भी अलग-अलग है। तुलना करें तो कैंट स्टेशन की अपेक्षा बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर साइकिल/मोटरसाइकिल स्टैंड का किराया कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस समय स्टेशन पर दूसरे द्वार के पास एक स्टैंड, मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में एक और आरक्षण काउंटर के पास एक मोटरसाइकिल स्टैंड चल रहा है। तीनों स्थानों पर मिलाकर हर दिन करीब दो हजार से अधिक मोटरसाइकिलें खड़ी की जाती हैं।

केस-1

नदेसर निवासी नंदलाल अपने बेटे को लेकर दो दिन पहले चार-पहिया गाड़ी से पहुंचे। उन्होंने बताया कि गाड़ी को दूसरे प्रवेश द्वार के पास रोका और बच्चों का सामान उतारने लगे। तभी स्टैंड के कर्मचारी आए और 30 रुपये मांगने लगे। उनका कहना है कि दूसरे प्रवेश द्वार पर पार्किंग का कोई निर्धारित नियम नहीं है, इस वजह से आए दिन विवाद होता रहता है।

केस-2
भिटारी इलाके के रवि अपने बड़े भाई को 1 दिसंबर को कैंट स्टेशन छोड़ने गए। उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की तो मैन्युअल रसीद मिली, जिसमें 4 घंटे के लिए 25 रुपये लिखा था और गाड़ी का नंबर पेन से लिखा गया था। जबकि पहले कंप्यूटर-प्रिंटेड रसीद पर गाड़ी नंबर और समय प्रिंट होता था। इसी स्टेशन पर आरक्षण काउंटर के पास स्थित स्टैंड पर 24 घंटे के लिए केवल 15 रुपये लिए जा रहे हैं। रवि ने कहा कि एक ही स्टेशन पर अलग-अलग रेट नहीं होने चाहिए।

कैंट स्टेशन- प्लेटफॉर्म नंबर 9 और मेन गेट का किराया

  • 0-6 घंटे - 10 रुपये
  • 0-12 घंटे - 15 रुपये
  • 0-24 घंटे - 25 रुपये
  • 2 घंटे के बाद 12 घंटे तक - 15 रुपये
  • 1 महीने का किराया - 100 रुपये
  • हेलमेट 24 घंटे तक - 0 रुपये


कैंट स्टेशन - आरक्षण काउंटर के बगल में

  • 0-1 घंटे - 10 रुपये
  • 12-24 घंटे - 15 रुपये
  • 24 घंटे के बाद प्रतिदिन - 15 रुपये
  • 1 महीने का किराया - 200 रुपये
  • हेलमेट 24 घंटे तक - 4 रुपये

क्या बोले अधिकारी
कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में दूसरे प्रवेश द्वार पर यात्री अगर अपने वाहन से किसी को छोड़ने या वापस ले जाने आते हैं तो उनसे किसी तरह से कोई किराया नहीं लिया जा सकता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यहां दो स्टैंड पर अलग-अलग किराया लिया जा रहा है तो इस पर भी जिम्मेदार लोगों से बातचीत की जाएगी। -बीके यादव, एडीआरएम, उत्तर रेलवे

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed