सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi IAS Transfer Himanshu Nagpal second CDO to become Municipal Commissioner of Varanasi

Varanasi IAS Transfer: हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 29 Oct 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी जिले के चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ। इनमें सीडीओ हिमांशु नागपाल नगर आयुक्त वाराणसी बने।वहीं एडीएम एफआर कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी बनीं।
 

Varanasi IAS Transfer Himanshu Nagpal second CDO to become Municipal Commissioner of Varanasi
हिमांशु नागपाल, प्रखर कुमार सिंह, पूर्ण बोरा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शासन से मंगलवार की शाम वाराणसी में तैनात आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। यह दूसरा मौका है जब वाराणसी में तैनात सीडीओ को यहीं के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस हिमांशु नागपाल से पहले सीडीओ रहे गौरांग राठी को भी वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया था।



हिमांशु नागपाल बुधवार को नगर आयुक्त का पद संभालेंगे। 2019 बैच के आईएएस हिमांशु नागपाल 22 सितंबर 2022 से वाराणसी में सीडीओ के पद पर तैनात रहे। सीडीओ रहते हुए उन्होंने कौशल विकास, आजीविका मिशन और पोषण से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए। इससे पहले वह कानपुर और जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे। वहीं अब तक नगर आयुक्त रहे अक्षत वर्मा को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रखर कुमार सिंह बने मुख्य विकास अधिकारी
अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। 2021 बैच के आईएएस प्रखर कुमार सिंह बुधवार को पदभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। अलीगढ़ से पहले वह कानपुर नगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे हैं।

पूर्ण बोरा बने वीडीए उपाध्यक्ष
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह बिजनौर के सीडीओ पूर्ण बोरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। वह अलीगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुके हैं। कुशीनगर में एसडीएम रहे। बिजनौर में तीन साल सीडीओ रहे। एनआईटी से इंजीनियरिंग कर सैमसंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी की है।

जिले के चार आईएएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

शासन स्तर से प्रदेश भर के 46 अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है। सूची के अनुसार वाराणसी जिले के चार आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। जिनमें से तीन अधिकारी शहर से बाहए गए हैं जबकि एक अधिकारी इसी जिले में नई भूमिका में होंगे।

वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को वाराणसी के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को नियोजन विभाग में सचिव पर की जिम्मेदारी दी गई है। 

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को चित्रकूट का जिलाधिकारी बनाया गया है। इस पद पर बिजनौर के मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण वोहरा भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। शासन ने इस पर अभी किसी को नहीं भेजा है। 

बता दें कि पूर्व में जारी आईएएस की सूची में वंदिता श्रीवास्तव का नाम था लेकिन उस समय इनको पद नहीं दिया गया था। वाराणसी में सीडीओ ने काफी अच्छा काम किया है। जिसे देखते हुए सरकार ने उन्हें यहीं पर नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। उनकी देखरेख में नगर निगम और भी तेजी से विकास करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed