सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today Fake silver in bullion market before Dhanteras fine will be imposed for dumping debris

Varanasi News Today: धनतेरस से पहले सराफा बाजार में पहुंची नकली चांदी की खेप, मलबा फेंकने पर लगेगा जुर्माना

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 15 Oct 2025 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News Today : वाराणसी जिले के सराफा बाजार में धनतेरस से पहले नकली चांदी की खेप पहुंच गई है। आयकर विभाग की टीम छह क्विंटल चांदी की जांच कर रही है। पढ़िए जिले की अन्य प्रमुख खबरें...
 

Varanasi News Today Fake silver in bullion market before Dhanteras fine will be imposed for dumping  debris
Varanasi Top News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच सराफा बाजार में नकली चांदी की खेप पहुंच रही है। सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज कैंट के पास से बरामद 11 क्विंटल चांदी में 5 क्विंटल चांदी नकली मिली। दो ट्रांसपोर्टर, चालक और कोरियर से पूछताछ के आधार पर पुलिस को पता चला कि माल को चौकाघाट के पास डिलिवर करना था। 24 घंटे बाद भी कोई व्यापारी इनकम टैक्स कार्यालय नहीं पहुंचा। आयकर की जांच इकाई ने पूरे दिन छानबीन की है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि एसओजी-2 और सिगरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चांदी पकड़ी थी। एसओजी-2 की टीमें शहर में सक्रिय है। गलत कार्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। बाट माप के उप नियंत्रक अशोक कुमार ने बताया कि घटतौली की जांच को लेकर तीन टीमें गठित की गई हैं। 10 सराफा दुकानों पर घटतौली जांच में पकड़ी गई। कुछ आभूषण की दुकानों पर अमानक बाट माप पाए गए। मिठाई की दुकानों पर जांच की शुरुआत बुधवार से होगी।

Trending Videos


मलबा फेंकने वालों की खैर नहीं, लगेगा जुर्माना
नगर निगम की ओर से मलबा फेंकने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। 100 से लेकर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। शहर में निर्माण सामग्री लोग सड़कों पर फेंक देते हैं। बाद में यातायात में दिक्कत आती है। 31 स्थानों पर मलबा डंपिंग सेंटर बनाया गया है। जहां लोग मलबा रख सकते हैं। इसके लिए पैसे देने होंगे। 525 रुपये प्रति टन शुल्क जमा करने पर मलबा उठाया जाएगा। नगर निगम की ओर से आशय का पत्र सभी जोनल अधिकारियों को भेजा गया है। रमना में बने कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज सीएंडडीएस वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट में मलबे से इंटरलाकिंग बनाने का काम होगा। इसका इस्तेमाल शहर की गलियों की मरम्मत में किया जाएगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


भोजूबीर में लगे टायर किलर्स बदली यातायात व्यवस्था
अर्दली बाजार और भोजूबीर में जाम की समस्या खत्म करने के लिए भोजूबीर तिराहे पर नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया। अर्दली बाजार और यूपी कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग पर टायर किलर्स लगाए गए हैं। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने नए ट्रैफिक प्लान का निरीक्षण किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि अर्दली बाजार से सीधे यूपी कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जा सकेगा, ताकि जाम की स्थिति न बने। अब इस रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों के लिए सदर तहसील तक जाकर यू-टर्न लेकर आने की व्यवस्था की गई है।

यह बदलाव यातायात प्रवाह को सुचारु रखने और दुर्घटनाओं की संभावना कम करने के लिए किया गया है। पुलिस आयुक्त ने सड़क किनारे के अतिक्रमण को भी जाम का कारण मानते हुए संबंधित विभागों से पत्राचार कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। राहगीरों ने नए डायवर्जन प्लान की सराहना की। कहा कि इस व्यवस्था से जाम की समस्या खत्म होगी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा रहे।  

नामावली डाउनलोड करने का अंतिम मौका कल तक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण के बाद उनकी नामावली डाउनलोड करने का समय बढ़ा दिया है। अब 16 अक्तूबर तक इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। वाराणसी के उप सचिव साह सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकरण का समय पूरा हो गया है। इसकी नामावली कॉलेजों की ओर से डाउनलोड कर डेटा को डीआईओएस कार्यालय में जमा करना है। इसके लिए बोर्ड ने अंतिम तारीख पहले 10 अक्तूबर रखी थी जिसे बढ़ा कर 16 अक्तूबर किया गया है।  

ज्ञानवापी मामले में अब 30 अक्तूबर को होगी सुनवाई
जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में मंगलवार को ज्ञानवापी से जुड़े 1991 के मूलवाद मामले में सुनवाई हुई। अदालत ने सभी पक्षों को सुना और सुनवाई की अगली तिथि 30 अक्तूबर तय कर दी। ज्ञानवापी के पुराने मामले में वादी रहे मृतक हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्र और रेनू पांडेय ने निगरानी अर्जी दाखिल की है। यह मामला पहले निचली अदालत में चल रहा था। अदालत ने हरिहर पांडेय की जगह वारिसान के रूप में प्रतिस्थापित करने की अर्जी खारिज कर दी थी इसलिए बेटियों ने रिकॉल की अर्जी लगा दी। अदालत ने रिकॉल की अर्जी भी खारिज कर दी। इस आदेश के खिलाफ निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी। इस पर वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने कहा कि निचली अदालत ने निगरानीकर्ता की अर्जी खारिज कर दी है। नई अर्जी पोषणीय नहीं है।

इसे भी पढ़ें; UP News: शादी के चार महीने बाद फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
 
नेवादा, सुंदरपुर में ढाई घंटे नहीं रहेगी बिजली
नगर निगम की ओर से बिजली के तारों से सटे पेड़ों की कटाई-छटाई का काम करवाया जा रहा है। सुंदरपुर इलाके में बुधवार को पेड़ों की कटाई-छटाई करवाई जाएगी। दोपहर 12 से 2.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ विजय सिंह ने बताया कि बिजली निगम की ओर से स्विच यार्ड मेंटेनेंस का काम भी करवाया जाएगा। इस कारण सुंदरपुर रोड, राजेंद्र बिहार कालोनी, नेवादा, बृज इंकलेव इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।  

पार्सल कार्यालय में नए माॅनीटरिंग सिस्टम की शुरुआत

कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में मंगलवार से नए मॉनीटरिंग सिस्टम ने काम करना शुरू कर दिया है। इसमें हाई रेजोल्यूशन वाले पांच कैमरे, डुप्लीकेट रिपीटर डिस्प्ले भी लगवाया गया है। स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि पार्सल कार्यालय में 5 कैमरे लगने के बाद अब कुल 7 कैमरों हो गए हैं। यह कैमरा पार्सल स्कैनर मशीन, पार्सल सर्कुलेटिंग एरिया, आगत और जावक शेड में लगाए गए हैं। इसके अलावा पार्सल स्कैनर मशीन का एक डुप्लीकेट रिपीटर डिस्प्ले बुकिंग बाबू के पास भी लगाया गया है। इससे पार्सल स्कैनर स्टाफ एवं रेल सुरक्षा बल के कर्मचारी द्वारा स्कैन किए जा रहे पार्सल की सही जानकारी बुकिंग बाबू के पास चली जाएगी। ऐसे में पार्सल की स्कैनिंग की दोहरी समीक्षा हो सकेगी। इस दौरान मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक विनोद कुमार यादव और कृष्ण बिहारी मिश्रा मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें; Varanasi Weather: बनारस दो दिन से बना प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर, मौसम ने कहा- रात में गिरेगा पारा

डायल 112 के वाहन में घुसा सांप, भागे पुलिसकर्मी
जाल्हूपुर बाजार में मंगलवार सुबह खड़ी डायल 112 की पीआरवी में सांप निकलने से अफरा-तफरी मच गई। वाहन में सवार पुलिसकर्मी कूदकर भाग गए। सूचना पर पहुंचे दो सपेरों ने वाहन को खंगाला, लेकिन सांप कहीं नहीं दिखा। सपेरों के कहने पर चालक उमेश वाहन लेकर पुलिस चौकी जाल्हूपुर पहुंचे और वहां भी दो घंटे सांप की खोज हुई। देर शाम तक पुलिसकर्मी वाहन की सीटों और अन्य हिस्से को खोलकर सांप की तलाश करते रहे। इंस्पेक्टर अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले वाहन का टायर खराब हो गया था। वह चौकी पर खड़ा था। विभागीय आदेश के बाद मंगलवार को टायर बदला गया। दोपहर 12 बजे ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने वाहन में सांप देखा। 

सिटी रेलवे स्टेशन के पास ई-रिक्शा चोरी

सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी ई-रिक्शा चोरी हो गया। जैतपुरा थाना क्षेत्र के उस्मानपुरा निवासी लाल बहादुर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया है। लालबहादुर मूलरूप से जखनिया के भकूड़ा गांव गाजीपुर का रहने वाला है। उस्मानपुरा में किराये पर रहकर ई रिक्शा चलाता है। पुलिस को बताया कि 10 अक्तूबर को वह ई-रिक्शा सिटी स्टेशन पर खड़ा कर पानी लेने गया था। लौटने पर वह नहीं मिला। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा की तलाश की जा रही है।  

सोने के बिस्किट का झांसा देकर महिला की सोने की चेन लेकर भागा
ओवरब्रिज के नीचे मंगलवार को पूनम सिंह को सोने का बिस्किट का झांसा देकर उचक्के ने गले से सोने की चेन उड़ा दी। पीड़िता ने राजातालाब थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। लंका के नुआव निवासी पूनम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके हाथी बाजार जा रही थी। दोपहर में ओवरब्रिज के नीचे पहुंची एक आदमी पास आकर ऑटो का किराया पूछने लगा।

बातचीत में उसने बताया कि उसके साथी के पास दो सोने की बिस्किट है। एक ले रहा हूं एक आप ले लीजिए। सोने की चेन बदले में आप दे दीजिए। झांसे में आकर सोने की चेन थमा दी। युवक ने सोने का बिस्किट भी दिया। बिस्किट लेने से इंकार करने पर कागज में लपेटकर चेन लौटा दिया। कागज खोलने पर चेन नकली। इस बीच वह भाग निकला। थानाध्यक्ष दयाराम ने बताया कि सीसी की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। संवाद

दोस्तों के साथ नहाने में साहिल गंगा में डूबा, तलाश जारी
सूजाबाद के अवधूत भगवान राम घाट पर मंगलवार शाम गंगा में नहाते समय साहिल (15) डूब गया। तीन दोस्तों को नाविकों ने डूबने से बचाया। पुलिस के अनुसार साहिल दोपहर 3 बजे दोस्त के घर पढ़ाई की बात कहकर निकला था। साहिल अपने दोस्तों सुंदर सेठ, आयुष्मान व पवन कुमार घाट पहुंच गए। गहरे पानी में जाते ही चारों डूबने लगे। नाविक नारायण साहनी ने गंगा में छलांग लगाकर सुंदर, आयुष्मान और पवन को बचाया। साहिल डूब गया। मां सुनीता देवी ने पुलिस को बताया कि तीन बेटों में साहिल सबसे बड़ा है। पिता बबलू राजातालाब में एक ढाबा पर काम करते हैं। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि साहिल की खोज की जा रही है। 

जमीन के विवाद में पीटा, मुकदमा दर्ज

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर सोमवार शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। गांव निवासी मनोज कुमार सरोज ने पुलिस को बताया कि गांव के राजेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी नारायण व प्रवीण कुमार सरोज ने लाठी-डंडे से हमला किया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।  

बीएचयू में काली पन्नी में पुतला मिलने से सनसनी
बीएचयू के कंप्यूटर सेंटर के पास मंगलवार सुबह एक काले पन्नी में पुतला मिलने की सूचना मिलने पर सनसनी मच गई। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि वो शव नहीं बल्कि एक पुतला है। नगर निगम की टीम पुतले को उठाकर ले गई। मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।  

नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के मामले में 11 साल की सजा, 40 हजार जुर्माना लगाया
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट द्वितीय नितिन पांडेय की अदालत ने मंगलवार को नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में अशोक कुमार गुप्ता को 11 साल की सजा सुनाई। फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी अशोक पर 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने जुर्माना राशि क्षतिपूर्ति के तौर पर पीड़िता को देने का आदेश दिया।

अभियोजन के अनुसार, वादी ने फूलपुर थाने में 30 जनवरी 2016 को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया था कि बेटी के साथ अशोक कुछ दिनों से अश्लील हरकत कर रहा था। बेटी को मोबाइल भी खरीदकर दिया था। इसका पता चलने पर 20 दिसंबर 2015 को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। 30 जनवरी 2016 की भोर में 3.30 बजे अशोक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अशोक को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी। पुलिस ने मामले की विवेचना की और आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया। अभियोजन की तरफ से 9 गवाह पेश किए गए। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं और साक्ष्यों के आधार पर अशोक को दोषी करार दिया। साथ ही सजा सुनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed