Varanasi News Today: किशोर की हत्या की आशंका, हरहुआ ब्लाक प्रमुख का व्हाट्सएप नंबर हैक; पढ़ें खबरें
Varanasi News: वाराणसी में छात्र की हत्या मामले में पुलिस टीम लगी हुई है। मिट्टी खनन और उठान में विवाद की बात कही जा रही है। वहीं, हरहुआ ब्लाक प्रमुख का व्हाट्सएप नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया। आइए जानते हैं अन्य खबरें...
विस्तार
Varanasi News in Hindi: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर में हाईस्कूल के छात्र समीर सिंह की गोली मारकर हुई हत्या और रामू यादव, अभिषेक यादव पर जानलेवा हमले के मामले में हमलावरों की पहचान को लेकर गोमती जोन पुलिस की 10 टीमें लगी हुई हैं। डीसीपी गोमती, एडीसीपी और एसीपी ने दूसरे दिन भी बड़ागांव थाने में कैंप किया। रसूलपुर, इंदरपुर समेत आसपास क्षेत्रों के 40 लोगों से पूछताछ की। तफ्तीश में सामने आया कि रामू और अभिषेक यादव का मिट्टी खनन और उठान का कार्य रहा है। मिट्टी खनन को लेकर क्षेत्र के कुछ मनबढ़ों से विवाद भी रहा है। पुलिस की टीम इन बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है।
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि घटनास्थल के पास बगीचे में मनबढ़ लड़कों की ओर से अड्डेबाजी की जाती है। घायल अभिषेक और रामू का एक महीने पहले बाइक एक्सीडेंट को लेकर पास के एक व्यक्ति के साथ मारपीट हुई थी। उस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
लोगों से पूछताछ में पता चला कि वारदात वाले दिन हमलावर बाइक से सड़क घेर कर खड़े थे। रामू यादव ने उनकी बाइक में टक्कर मारी और इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हुई। राहगीर समीर सिंह के सीने में गोली लगी है। रामू यादव का मिट्टी खनन और उठान का काम है। मिट्टी खनन और अन्य व्यावसायिक हितों के टकराव वाले बिंदु पर भी विवेचना की जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है।
फुटपाथ पर मिला शव
मंडुवाडीह चौराहे के पास शनिवार को फुटपाथ पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला। उपनिरीक्षक राहुल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त बसर (46) निवासी धन्नीपुर थाना लोहता के रूप में हुई। लोगों से पूछताछ में सामने आया कि बसर कुछ दिनों से फुटपाथ पर ही रह रहा था। आशंका व्यक्त की गई कि ठंड से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।
आरटीओ चालान की एपीके फाइल लिंक टच करते ही हरहुआ ब्लाक प्रमुख का व्हाट्सएप नंबर हैक
हरहुआ ब्लाक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ बब्बू का व्हाट्सएप नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया। शनिवार की रात ब्लाक प्रमुख ने लालपुर-पांडेयपुर थाने और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल की टीम जांच कर रही है।
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के गोइठहा निवासी विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ बब्बू ने पुलिस को बताया कि वह हरहुआ ब्लाक के प्रमुख है। देर शाम 7.30 बजे अनजान नंबर से आरटीओ चालान संबंधित एपीके फाइल का मैसेज आया, जिस पर क्लिक करते ही व्हाट्सएप हैक हो गया। मोबाइल काम करना बंद कर दिया। तुरंत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल, 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है।
दो साल पहले बंद करवा दिया था कनेक्शन, फिर भी आ रहा बिल
सेवापुरी ब्लॉक के ठटरा गांव में रहने वाले दृष्टिहीन पुण्यवासी गोड़ (60) ने अपने घर का बिजली का कनेक्शन दिसंबर 2023 में कटवा दिया था। इसके बाद भी बिजली निगम की ओर से 23 हजार का बिल भेजा गया है। पुण्यवासी ने बताया कि 2017 में बिजली कनेक्शन लिया था। बकाए का बिल 45000 जमाकर एक दिसंबर 2023 को कनेक्शन बंद करा दिया। 15 दिसंबर 2025 को बिजली निगम ने बकाया बिल 23 हजार रुपए भेज दिया। बिल देखकर वह हैरान हो गए। ठटरा विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर पुराने बिजली कनेक्शन का बिल जमा कर करने व कनेक्शन बंद कराने की रसीद दिखाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
दो पक्षों में मारपीट में पांच घायल, 25 पर प्राथमिकी दर्ज
मिर्जामुराद के करधना गांव में शुक्रवार को रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हो गई। लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमले में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष की निधि तिवारी निवासी करधना ने बताया कि शांतनु उपाध्याय और मोहित तिवारी बाइक से घर लौट रहे थे। आरोपी सत्यम कुमार, मनीष कुमार, नितिन कुमार, गगन कुमार, नागेश कुमार, सावन कुमार और नीरज कुमार समेत 25 लोग ललकारते हुए घर पर चढ़ आए। हमलावरों ने वीरेंद्र तिवारी, अंबुज तिवारी, मयंक तिवारी, संगीता और राधा को घायल कर दिया। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आठ नामजद और 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
रेफरी ने बक्सर टीम के खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, हंगामा
अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल में शनिवार को खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में रेफरी ने बॉक्सर की टीम के खिलाड़ी को थप्पड़ जड़ दिया। मैच ऑफिशियल ने बताया कि मैच कांटे का चल रहा था। बिहार के खिलाड़ियों की शिकायत को रेफरी संज्ञान नहीं ले रहे थे। इस पर खिलाड़ियों से बहस शुरू हो गई। रेफरी रमेश ने कार्ड दिखाने की बजाय खिलाड़ी को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मैच में हंगामा होने लगा। आरएसओ विमला सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मांगी है। यूपी फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि उन्होंने मैच कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लॉन्ड्री की दुकान में लगी आग, हजारों का सामान जला
जंसा थाना क्षेत्र के जलालपुर में भदोही मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक लॉन्ड्री की दुकान में आग लग गई। दुकान में 140 जोड़ी कपड़े, इनवर्टर, पंखा, काउंटर और पांच हजार रुपये जल गए। मुख्य मार्ग पर जलालपुर निवासी रंजीत कुमार कनौजिया की लॉन्ड्री दुकान है। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में अचानक आग लग गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दीवानी परिसर से हटे अवैध बैनर-पोस्टर
बनारस बार एसोसिएशन चुनाव निष्पक्ष और अनुशासित तरीके से कराने के लिए एल्डर कमेटी ने सख्ती शुरू कर दी है। नोटिस के बावजूद लगे बैनर-पोस्टर मिलने पर शनिवार को एल्डर कमेटी ने दीवानी कचहरी परिसर में प्रचार सामग्री को हटवाया। चेयरमैन अमरनाथ शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने कार्रवाई की। स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया में नियमों के उल्लंघन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डुप्लीकेट चाबी से आलमारी खोलकर नकदी समेत 20 लाख के जेवरात चोरी
फूलपुर थाना क्षेत्र के थरी गांव में शुक्रवार को चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। आलमारी से 70 हजार नकद समेत 20 लाख के आभूषण पर हाथ साफ किया। पुलिस ने छानबीन की। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लगा। पुलिस आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है। तहरीर में शैलेश कुमार दुबे बताया कि वह गाजियाबाद में रहते हैं। पिता की बरसी कार्यक्रम पर गांव गए थे।
शनिवार को लौट के देखा तो कमरे के अंदर रखी आलमारी खुली थी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आलमारी को छोड़कर एक भी ताला नहीं टूटा है। जिस आलमारी से चोरी हुई उसकी चाबी शैलेश की मां के पास रहती है। भाई संतोष दुबे ने आशंका जताई कि चोरों ने डुप्लीकेट चाबी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया है।
बनारस होकर गुजरेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के लिए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेनें वाराणसी और बनारस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। रेलवे प्रशासन की ओर से 00501 कासगंज-झूसी माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन कासगंज से 28 से 30 दिसंबर को इकहरी यात्रा के लिए किया जाएगा। 00502 लालकुआं-प्रयागराज रामबाग माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 30 दिसंबर को चलेगी। इसमें एसएलआर के 2, सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जाएंगे।
यातायात व्यवस्था पर बैठक में तीखी नोकझोंक, डीसीपी ने संभाला मामला
लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस और व्यापारी बैठक उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब सड़क किनारे रेहड़ी, ठेला और खोमचा लगाकर व्यवसाय करने को जाम का कारण बताते हुए एक व्यापारी ने कार्रवाई की मांग की। इस पर एक फल व्यवसायी ने तीखा विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद बैठक में मौजूद व्यापारियों के बीच बहस शुरू हो गई।
मामला बढ़ता देख डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि यातायात सुधार के लिए किसी एक वर्ग को दोषी ठहराने के बजाय सभी पक्षों को प्रभावी उपायों पर ध्यान देने की जरूरत है। बैठक में एसीपी कैंट नितिन तनेजा, लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह, क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारी, पार्षद रहे।
रंजिश में लाठी-डंडों से हमला, महिला समेत पांच घायल
चौबेपुर क्षेत्र के बराई गांव में शुक्रवार सुबह विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रॉड और डंडों से हमले में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। आरोप है कि हमला जितेंद्र, जोगेंद्र, देवेंद्र उर्फ कल्लू, नागेंद्र उर्फ मल्लू, राजेंद्र उर्फ भल्लू, मुकेश, राकेश, प्रहलाद और सूरज ने मिलकर किया। हमले में माधुरी देवी और अरविंद का हाथ टूट गया, जबकि बच्चों सहित अन्य लोगों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष इंद्रेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
किशोरी से दुष्कर्म मामले में बाल अपचारी पकड़ाया
किशोरी से दुष्कर्म मामले में बाल अपचारी को सारनाथ पुलिस ने शनिवार को थाना परिसर से पकड़ा। पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर से कहीं लापता हो गई। उसके साथ गलत किया गया। थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बाल अपचारी को पकड़ा गया।
बीएचयू में एम.वोक छात्रों का बेला नाकटे सम्मेलन
बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में एम.वोक के बैच 2024–26 के छात्र और छात्राओं ने शनिवार को बेला नोटे समारोह मनाया। दक्षिणी परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो. बीएमएन कुमार ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर्स नंदनी कुमारी और मिस्टर फ्रेशर्स शिवम सक्सेना को घोषित किया गया। गेमर ऑफ द डे साक्षी सिंह और परफॉर्मर ऑफ द डे नितिन मिश्रा रहे। साथ ही लवली, नैनावत नंदिनी, शिवानी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीनियर्स और जूनियर्स के बीच आपसी अपनत्व, सम्मान और उत्साह का सुंदर प्रतीक दिखा। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं भी कराईं गईं। विभागों के सभी प्रोफेसर मौजूद रहे।
स्कूली बास्केटबॉल की यूपी टीम में काशी के 9 खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश की अंडर-19 विद्यालयीय बास्केटबॉल टीम शनिवार को घोषित हुई। इसमें वाराणसी के नौ खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली। बालिका टीम में पांच जबकि बालक टीम में वाराणसी के चार के खिलाड़ी शामिल हैं। राष्ट्रीय स्कूली बास्केटबॉल प्रतियोगिता राजस्थान के बाड़मेर में 2 से 6 जनवरी तक खेली जाएगी।
बालक वर्ग में देव सिंह, विराट सिंह, अयम सिंह राठौर और संदीप उमाशंकर जैसवार (सभी यूपी इंटर कॉलेज) जबकि बालिका टीम में सोनम पटेल, पलक विश्वकर्मा (दोनों मां राधिका देवी इंटर कालेज) मान्या सिंह राजपूत, मोनी यादव और सोनाली तिवारी ( सभी रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज) का चयन हुआ। सभी खिलाड़ी उदय प्रताप कालेज के बास्केटबॉल कोर्ट पर प्रशिक्षण प्राप्त करते है। खिलाड़ियों के चयन पर जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेंद्र प्रताप सिंह, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह, डाॅ. रमेश प्रताप सिंह, कार्तिक राम ने बधाई दी।
एक देसी गाय के गोबर से करें 30 एकड़ में प्राकृतिक खेती
कृषि विभाग की ओर से लक्ष्मीसेनपुर में लगे किसान पाठशाला में शनिवार को मास्टर ट्रेनर देवमणि त्रिपाठी ने किसानों प्राकृतिक खेती तरीके बताए। उन्होंने कहा कि देसी गाय के एक ग्राम गोबर में तीन सौ से पांच सौ करोड़ सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं, जो हर प्रकार से प्राकृतिक खेती के लिए लाभकारी हैं। गाय के गोबर व गोमूत्र में गुड़, बेसन व जीवाणु युक्त मिट्टी डालकर फर्मंटेशन से सूक्ष्म जीवाणु बढ़ाकर तैयार कर जीवामृत, बीजामृत व घन जीवामृत का प्रयोग खेतों में डालने मिट्टी उपजाऊ बनती है। इस दौरान लक्ष्मण सिंह, नकुल सिंह, शिवप्रसाद यादव मौजूद रहे।
बीएचयू में 31 दिसंबर को शाम 7 बजे बंद होंगे गेट
नए साल के जश्न को देखते हुए बीएचयू ने अपने गेट को बंद करने का समय संशोधित कर दिया है। 31 दिसंबर को दो गेट शाम के सात बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। हैदराबाद और सुंदरबगिया गेट शाम 7 बजे ही बंद होंगे। मुख्य द्वार रात 10 बजे और बाकी नरिया, छित्तूपुर और सीर गेट रात को 9 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फैसला लिया गया है।
आईएमए वाराणसी शाखा सचिव को मिला अहमदाबाद में पुरस्कार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) वाराणसी शाखा, अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को बेहतर सचिव का पुरस्कार दिया गया। डॉ. त्रिपाठी को आईएमए यूपी की ओर से बेस्ट सचिव का अवाॅर्ड मिल चुका है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 10 पुरस्कार आईएमए वाराणसी शाखा को मिल चुका है। समारोह में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने बनारस शाखा की ओर से किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस दौरान आपका स्वास्थ्य पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली, डॉ. आरवी अशोक ने किया। इस दौरान आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. रितु गर्ग, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. सीपी सिह मौजूद रहे।
बीएचयू के कर्मचारियों को मिलेंगे तीन कैटेगरी के सम्मान
बीएचयू गणतंत्र दिवस पर अपनी तीन कैटेगरी के बेहतर कर्मचारियों को सम्मानित करेगा। ग्रुप बी और सी में टेक्निकल, मिनिस्ट्रियल और मंत्रालय और सेक्रेटेरियट सम्मान दिया जाएगा। वहीं, ग्रुप डी में एक टेक्निकल और मिनिस्ट्रियल सम्मान मिलेगा। सात जनवरी तक अधिकारियों को अपने कर्मचारियों को इंट्री भेजनी होगी। छात्रा अधिष्ठाता की ओर से सम्मान के लिए एक पूरा प्रपत्र भी अपलोड किया गया है।
श्रावस्ती के कथक से सजा बड़ालालपुर का मुक्ताकाशीय मंच
सुबह ए बनारस आनंद कानन की ओर से मुक्ताकाशीय मंच बड़ालालपुर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति वर्धमान से आई कलाकार श्रावस्ती चटर्जी ने दी। प्रस्तुति का आरंभ पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज की रचना शंकर गिरिजापति... द्वारा शिव स्तुति से हुआ। तत्पश्चात् पारंपरिक कथक नृत्य की प्रस्तुति और उसके बाद ठुमरी की प्रस्तुति हुई। अंत में तराना की प्रस्तुति राग रागेश्री पर आधारित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। स्वागत सहायक निदेशक प्रद्युम्न पांडेय ने किया। संयोजन डॉ. रत्नेश वर्मा और संचालन जगदीश्वरी चौबे ने किया।
काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा के साथ प्रैक्टिकल की तैयारी
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी समेत पांच जिलों के कॉलेजों में चल रही सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही प्रैक्टिकल भी करवाया जाएगा। विवि की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परीक्षा विभाग की ओर से विषयवार परीक्षकों की सूची तैयार कराई जा रही है। छात्र-छात्राओं की संख्यानुसार परीक्षा की तिथि पर मंथन चल रहा है। विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक तृतीय, पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 5 दिसंबर से शुरू हो गई है।
इसमें अधिकांश पेपर 10 जनवरी तक खत्म हो जाएंगे। समय से परीक्षा परिणाम जारी हों, इसके लिए लिखित परीक्षा खत्म होते ही प्रायोगिक परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसमें जिलेवार कॉलेज और उसमें छात्र संख्या के अनुसार परीक्षकों की सूची तैयार करवाई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. दीप्ति मिश्रा का कहना है कि कॉपियों का मूल्यांकन भी जारी है।
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बने विजय, ब्रजेश मंत्री
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की द्विवर्षीय जिला इकाई का चुनाव शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। इसमें विजय कुमार (बाबा) को जिला अध्यक्ष चुना गया। शिवकुमार राम को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। विजय कुमार यादव को उपाध्यक्ष व ब्रजेश को जिला मंत्री के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष और विनोद कुमार सिंह को ऑडिटर चुना गया। चुनाव प्रक्रिया के लिए कमला सिंह पटेल, प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष को चुनाव अधिकारी और सूफिया बानो, प्रांतीय उपाध्यक्ष को सह-चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। दोनों चुनाव अधिकारियों की देखरेख में निर्वाचन की समस्त औपचारिकताएं पूरी की गईं।
सेवापुरी और बड़ागांव ब्लॉक का संयुक्त 'मीना मंच'' प्रशिक्षण संपन्न
बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संचालित 'स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी' के तहत नेतृत्व क्षमता के विकास पर आयोजित दो दिवसीय ''मीना मंच'' सुगमकर्ता प्रशिक्षण शनिवार को हुआ। कार्यक्रम ब्लॉक संसाधन केंद्र सेवापुरी पर हुआ।
विशेष प्रशिक्षण शिविर में सेवापुरी और बड़ागांव ब्लॉक के सुगमकर्ताओं ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग कर बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा में समानता लाने की बारीकियों को सीखा। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन और कुशल समन्वय में खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव का विशेष योगदान और सक्रिय मार्गदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि मीना मंच स्कूलों में बालिकाओं को जागरूक करने का सबसे सशक्त माध्यम है और इसका प्रभावी क्रियान्वयन विद्यालयों में होना अनिवार्य है ताकि बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके।
नगर निगम ने 370 स्थानों पर जलावाए अलाव
नगर निगम ने दशाश्वमेध जोन में 60 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 65 स्थानों पर, ऋषि मांडवी जोन में 40 स्थानों पर, रामनगर जोन में 20 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 35 स्थानों पर, आदमपुर जोन में 45 स्थानों पर, वरुणापार जोन में 58 स्थानों पर तथा सारनाथ जोन में 48 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। पूरे क्षेत्र में कुल 370 स्थानों पर अलाव जलवाए।
शिवानी के सुरों से सजा सुर साधना का मंच
सुबह ए बनारस के मंच पर संस्कृति विभाग की ओर से शनिवार की शाम को सुर साधना में डॉ. शिवानी शुक्ला का गायन हुआ। शिवानी ने गायन का आरंभ अपने गुरु प्रभावरंग द्वारा रचित गंगा भजन नीर हरत हर पीर...से किया। इसके उपरांत अपने गुरु द्वारा रचित एक और शिव भजन बतावा मितवा कहा नाही हौ भोला... पेश किया। इसी क्रम में श्री राम भजन भजन कर मनवा राम नाम सुखदायी... और समापन श्रीकृष्ण भजन जाहि लगन लगी घनश्याम की... से हुआ। तबला संगति अंकित कुमार सिंह, वायलिन पर पं. सुखदेव मिश्र तथा साइड परकशन पर मनीष ने संगत की।
आयुष अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी, भरे जाएंगे खाली पद
यूपी के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुष अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही अधिकारियों को सेवाओं की निगरानी करने को कहा। उन्होंने किसी जिले के अस्पतालों में दवाओं की कमी न होने की बात कही। साथ ही चिकित्सकों के जो भी खाली पद हैं, उसको भरे जाने का आश्वासन दिया। आयुष मंत्री ने विभागीय कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं अनुशासित बनाए जाने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित निलंबन, विभागीय जांच, एसीपी (आश्वस्त कैरियर प्रगति) से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा। रिक्तियों के सापेक्ष संबंधित आयोग को सूची बनाकर भेजनी चाहिए।
आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी निदेशालयों में लंबित प्रोन्नति मामलों का निस्तारण होना चाहिए। आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी ने बताया कि मंत्री ने प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, आयुष महानिदेशक चैत्रा वी, निदेशक होम्योपैथी डॉ. पीके सिंह और यूनानी निदेशक प्रो. जमाल अख्तर को इस बारे में पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई करने को कहा।
मुन्नू प्रसाद ने दिया काशी को कला और भक्ति का अद्वितीय संगम
वाराणसी नागरिक संघ, राममय रात के संस्थापक रहे वरिष्ठ पत्रकार मुन्नू प्रसाद पांडेय की 13वीं पुण्यतिथि पर संघ की ओर से शनिवार को पराड़कर स्मृति भवन में श्रद्धांजलि सभा हुई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने मुन्नू प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि उन्होंने राममय रात से कला और भक्ति का अद्वितीय संगम काशीवासियों को दिया।
सभा को डॉ. हिमांशु उपाध्याय, डॉ. पवन कुमार शास्त्री, कवींद्र नारायण, पं. देवब्रत मिश्रा, योगी प्रकाश योगेश्वर, रविशंकर सिंह, दीपेश चंद्र चौधरी, ब्रजेश चंद्र पाण्डेय आदि ने विचार रखे। मुन्नू प्रसाद पांडेय की स्मृति में सितार वादक पं. देवब्रत मिश्र को श्रवण कुमार सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. विजय कपूर, सरोज वर्मा, राकेश तिवारी, सुमन अग्रहरि आदि कलाकारों ने उनकी स्मृति में सुमधुर भजनों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वागत सुधीर कुमार रस्तोगी, संयोजन सुरेश प्रसाद पांडेय व संचालन डॉ. कैलाश सिंह विकास ने किया। इस मौके पर राकेश तिवारी, सुशील कुमार पांडेय, प्रताप बहादुर सिंह, सुधांशु पांडेय, सियाराम मिश्रा, शम्भूनाथ श्रीवास्तव, श्याम सुंदर पाठक मौजूद रहे।
18 उड़ानें रद्द और 18 देरी से आईं गईं
लंबे समय बाद शनिवार को कोहरा नहीं रहा फिर भी विमानों का संचालन प्रभावित रहा। शनिवार को 8 उड़ानें रद्द रहीं और 18 देर से आईं गईं। बिना कोहरे के विमानों के रद्द होने का कारण ऑपरेशनल बताया गया। ठंड भर यात्रियों को इस समस्या से जूझना पड़ेगा। बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, बंगलूरू समेत कई शहरों की 18 उड़ानें रद्द रहीं। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली-वाराणसी-दिल्ली, इंडिगो की दुर्गापुर-वाराणसी-दुर्गापुर, हैदराबाद-वाराणसी-हैदराबाद, बंगलूरू-वाराणसी-बंगलूरू, मुंबई-वाराणसी-मुंबई, चन्नई-वाराणसी-चेन्नई, गाजियाबाद-वाराणसी-गाजियाबाद, स्पाइस जेट की अमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद और पुणे-वाराणसी-पुणे की उड़ान है।
बीएचयू में 31 दिसंबर को शाम 7 बजे बंद होंगे गेट
नए साल के जश्न को देखते हुए बीएचयू ने अपने गेट को बंद करने का समय संशोधित कर दिया है। 31 दिसंबर को दो गेट शाम के सात बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। हैदराबाद और सुंदरबगिया गेट शाम 7 बजे ही बंद होंगे। मुख्य द्वार रात 10 बजे और बाकी नरिया, छित्तूपुर और सीर गेट रात को 9 बजे ही बंद कर दिए जाएंगे।
बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फैसला लिया गया है। वहीं, बीएचयू में छात्र और छात्राओं को रात 10 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर जाकर न्यू ईयर पार्टी मनाने पर रोक लगाई गई है। बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता कार्यालय की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर दी गई है।
श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड के 56 भिक्षु पहुंचे सारनाथ
केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान में चल रहे पाली एवं संस्कृत के अंतरराष्ट्रीय भिक्षु आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन चतुर्थ तकनीकी सत्र में श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड एवं लाओस से पधारे 56 भिक्षु शामिल हुए। प्रतिभागियों के समक्ष संस्थान के विद्यार्थियों ने तिब्बती परंपरानुसार अभिधर्म पर शास्त्रार्थ का प्रदर्शन किया।
त्रिदिवसीय कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन परम पावन दलाई लामा के साउथईस्ट एशिया ऑफिस, तिब्बती बौद्ध केंद्र, सिंगापुर और केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से पाली और संस्कृत बौद्ध परंपराओं के बीच संवाद और सद्भाव मजबूत करने के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक भिक्षु निमा नेगी ने बताया कि विद्या-अध्ययन की भारतीय परंपरा में शास्त्रार्थ का विशिष्ट स्थान रहा है। केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान के पाठ्यक्रम में शास्त्रार्थ एक अनिवार्य अंग है। इस अवसर पर समस्त भिक्षुसंघ की ओर से थेरवादी एवं महायानी परंपरानुसार विश्व शांति के लिए सूत्रपाठ भी किया गया।
बोत्स्वाना के परिवहन मंत्री रेल इंजन बनते देखा
बरेका में शनिवार को बोत्स्वाना के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्री नूह सलाके पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ लोको असेंबली, लाइट मशीन शॉप का निरीक्षण कर रेल इंजन बनते देखा। बरेका में निर्मित कई आधुनिक रेल इंजनों और उनकी निर्माण प्रक्रिया, उन्नत तकनीकी विशेषताओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बोत्स्वाना के परिवहन मंत्री सलाके के साथ घूमकर न्यू ब्लॉक शॉप, टर्बो शॉप, लाइट मशीन शॉप , सब असेंबली शॉप का निरीक्षण किया।
मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार ने बरेका में निर्मित विभिन्न प्रकार के रेल इंजनों, उनकी निर्माण तकनीक, गुणवत्ता मानकों तथा नवाचारों के बारे में परिवहन मंत्री को बताया। सलाके ने रेल इंजनों के डिजाइनों को देखा और डिजाइन आधारित निर्माण प्रक्रिया समझी। बैठक में सुनील कुमार ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरेका की प्रमुख उपलब्धियों, उत्पादन क्षमता, निर्यात गतिविधियों के बारे में बताया।
शिक्षा से युवा दे सकेंगे देश की प्रगति में योगदान
इंदिरा गांधी महिला इंटर कॉलेज का शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि शिक्षा से ही होगी देश की प्रगति है। नन्हे-मुन्ने बच्चे ही आने वाले समय में देश की प्रगति के संवाहक बनेंगे और उनकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को ऊंचाइयों तक ले जाएगी। राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदार नागरिक निर्माण का आधार है।
इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं की सुविधा के लिए अपनी ओर से विद्यालय को शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर भेंट किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रो. सुधा पांडेय ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। अध्यक्षता कर रहे केशव पांडे ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। गौरव राठी, अजय गर्ग, राजेश जी, प्रो रचना शर्मा, उन्मना दीक्षित, आशीष, विनय कुशवाहा रहे।
अस्पतालों में नहीं होगी दवाओं की कमी
यूपी के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुष अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही अधिकारियों को सेवाओं की निगरानी करने को कहा। उन्होंने किसी जिले के अस्पतालों में दवाओं की कमी न होने की बात कही। साथ ही चिकित्सकों के जो भी खाली पद हैं, उसको भरे जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों से संबंधित निलंबन, विभागीय जांच, एसीपी (आश्वस्त कॅरियर प्रगति) से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
आयुर्वेद, होम्योपैथी व यूनानी निदेशालयों में लंबित प्रोन्नति मामलों का निस्तारण होना चाहिए। आयुष मंत्री के पीआरओ गौरव राठी ने बताया कि मंत्री ने प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार, आयुष महानिदेशक चैत्रा वी, निदेशक होम्योपैथी डॉ. पीके सिंह और यूनानी निदेशक प्रो. जमाल अख्तर को इस बारे में पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई करने को कहा।
आईएमए वाराणसी शाखा सचिव को मिला अहमदाबाद में पुरस्कार
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) वाराणसी शाखा, अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में सचिव डॉ. अरुण कुमार त्रिपाठी को बेहतर सचिव का पुरस्कार दिया गया। डॉ. त्रिपाठी को आईएमए यूपी की ओर से बेस्ट सचिव का अवाॅर्ड मिल चुका है। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 10 पुरस्कार आईएमए वाराणसी शाखा को मिल चुका है।
समारोह में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने बनारस शाखा की ओर से किए जाने वाले कार्यों की सराहना की। इस दौरान आपका स्वास्थ्य पत्रिका का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप भानुशाली, डॉ. आरवी अशोक ने किया। इस दौरान आईएमए के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. रितु गर्ग, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. सीपी सिह रहे।
बनारस घराने की रियाज तकनीक पर शुरू हुई तबले की कार्यशाला
काशी की समृद्ध संगीत परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बाबा स्कूल ऑफ म्यूजिक की ओर गोकुल निकेतन मैदागिन में तीन दिवसीय विशेष तबला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय बनारस घराने की रियाज तकनीक और पं. अनोखेलाल मिश्र की परंपरा की बारीकियों पर आधारित है। कार्यक्रम के प्रथम दिन मुख्य अतिथि बीएचयू के संगीत एवं मंच कला संकाय के प्रो. प्रवीण उद्धव उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की।
छात्रों को संबोधित करते हुए बनारस घराने की लयकारी और वादन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में गुरु पंडित किशनराम डोहकर रहे। उन्होंने छात्रों को बनारस शैली की प्राचीन और पारंपरिक रियाज तकनीकों से रूबरू कराया। कार्यक्रम के आयोजक और बाबा स्कूल ऑफ म्यूजिक के संचालक रवि त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य युवा पीढ़ी को शास्त्रीय संगीत की जड़ों से जोड़ना है। इस अवसर पर राजस्थान से आए ताल साधना विद्यालय के संचालक मुरारी शर्मा भी उपस्थित रहे।
बहुसंख्यक मेहनतकशों से जुड़ी हैं, ये गजलें : वशिष्ठ अनूप
वाराणसी। गजल संग्रह देख सको तो देखो की गजलें देश के बहुसंख्यक मेहनतकशों के जीवन और उनकी धड़कनों से जुड़ी हैं। पराग की गजलों में इन्हीं आम आदमियों के जीवन की समस्याओं का बहुत प्रभावी चित्रण हुआ है। यह बातें बीएचयू के हिन्दी विभागाध्यक्ष वशिष्ठ अनूप ने जिला राजकीय पुस्तकालय में आयोजित शिव कुमार पराग के गजल संग्रह देख सको तो देखो के लोकार्पण समारोह में कहीं।
अध्यक्षता करते हुए साहित्यभूषण डॉ. जितेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि देख सको तो देखो गजल संग्रह की गजलें वक्त का आईना हैं। इसमें वह सब कुछ देखा जा सकता है, जो समाज में आज घटित हो रहा है। लखनऊ से पधारे साहित्यकार कौशल किशोर ने कहा कि इस संग्रह की गजलें सिर्फ स्थितियों का चित्रण वर्णन नहीं करतीं बल्कि उन कारकों की पड़ताल कर उन्हें सामने भी लाती हैं, जो इसके लिए जिम्मेदार हैं। जयप्रकाश धूमकेतु ने बताया कि इन गजलों में तमाम तरह की हलचलों, सामाजिक, राजनीतिक गतिविधियों से उत्पन्न हालात का जायजा मिल सकता है।
सेवा, संस्कार से आएगा समाज में बदलाव: स्वामी जीतेन्द्रानंद
वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी प्रांत की ओर से अधिवेशन काशी समागम शनिवार को मंडुवाडीह-मढौली मार्ग पर स्थित एक लॉन में शुरू हुआ। आठ प्रांतों के 148 शाखाओं से आए करीब 500 प्रतिनिधियों ने परिषद के सेवा प्रकल्पों के साथ भारतीय संस्कृति को भूल रहे लोगों को दोबारा जागृत करने पर जोर दिया। सभी को ट्रेनिंग दी गई। साथ ही 12 विकास रत्न सदस्यों को सम्मान हुआ।
दो दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन, मां भारती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया। जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि यह संगठन सेवा, संस्कार और राष्ट्रभाव से समाज को समर्पित है। इस दिशा में निरंतर सकारात्मक परिवर्तन लाने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इसी भाव से समाज का विकास संभव है। परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक गजेंद्र सिंह संधु ने संगठन की कार्यप्रणाली एवं अनुशासन पर बल देते हुए पदाधियों व सदस्यों को संगठनात्मक मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।
राम से बड़ा राम का नाम, जप से खुलते हैं सभी अवरुद्ध मार्ग
राम से बड़ा राम का नाम है। जो व्यक्ति नित्य रामनाम का जप करता है, उसके जीवन के सभी अवरुद्ध मार्ग स्वतः खुल जाते हैं। उक्त बातें कथाव्यास लक्ष्मीमणि शास्त्री ने कहीं। वह शनिवार को सोनारपुरा स्थित श्री श्री चिंतामणि गणेश मंदिर में स्व. चल्ला कृष्ण शास्त्री की पुण्य स्मृति में आयोजित सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीरामचरितमानस कथा में प्रवचन कर रही थीं। कथा के दौरान लक्ष्मीमणि शास्त्री ने श्रीराम विवाह के पश्चात जनकपुरी में बरात के एक वर्ष तक ठहरने का मार्मिक वर्णन किया।
कथा में माता सीता की विदाई प्रसंग का सजीव चित्रण करते हुए बताया कि विदाई के समय माता सीता के साथ पले तोता-मैना तक जनक परिवार के विरह में विलाप करने लगे। इसके बाद मंथरा-कैकेयी संवाद, कोप भवन प्रसंग, राजा दशरथ की मूर्छा, राम का 14 वर्षों का वनगमन, सीता-लक्ष्मण का साथ जाना, केवट संवाद, जटायु, सुग्रीव-बाली, हनुमान, सेतु निर्माण, लंका दहन, विभीषण मिलन, रावण वध और अंत में अयोध्या लौटकर श्रीराम के राज्याभिषेक तक की कथा को संगीतमय शैली में प्रस्तुत की गई।
