सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   weather of Kashi changed and cold started due to impact of Cyclone Montha in Varanasi

Varanasi Weather: मोंथा तूफान के असर से बदला काशी का मौसम, ठंड की शुरुआत, 24 घंटे में चार डिग्री गिरा तापमान

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 29 Oct 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi Weather News: वाराणसी में मौसम पूरी तरह बदल गया है। पिछले पांच दिन में तापमान पांच डिग्री नीचे आया। यहां सोमवार को हुई बारिश ने शहर वासियों को सिहरन महसूस करा दी।  

weather of Kashi changed and cold started due to impact of Cyclone Montha in Varanasi
वाराणसी में बारिश - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा तूफान ने काशी को आठ महीने की घोर तपिश से राहत दिला दी। सोमवार को सूर्यास्त के बाद लगातार पांच घंटे तक बारिश होती रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ पांच डिग्री का ही फर्क रह गया। एक ओर सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री ऊपर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।



बारिश ने शहरियों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन दूसरी ओर रोहनिया और मोहनसराय के कई गांवों के खेतों में काटकर छोड़ी गईं धान की फसलें गीली हो गईं। बारिश के साथ ही 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बही। पुरवा का असर कम हो चुका है। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बनारस स्टेशन, शिवपुर, सिंधौरा, रामनगर, कैंट, लंका, अस्सी, मंडुआडीह, मैदागिन आदि सभी इलाकों में बारिश होती रही। सड़कों पर जलभराव और गलियों में कीचड़ हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Varanasi IAS Transfer: हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला

सोमवार को सुबह गंगा किनारे और गांवों में भयानक धुंध छाई रही। इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा छाया रहा। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश का आंकड़ा मिमी के बजाय सिर्फ ट्रेस ही किया गया। 

लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम की स्थिति पलटी। 28 और 29 को हल्की वहीं 30 अक्तूबर को जिले में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed