{"_id":"6901aba236d3b640b200311a","slug":"weather-of-kashi-changed-and-cold-started-due-to-impact-of-cyclone-montha-in-varanasi-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi Weather: मोंथा तूफान के असर से बदला काशी का मौसम, ठंड की शुरुआत, 24 घंटे में चार डिग्री गिरा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Varanasi Weather: मोंथा तूफान के असर से बदला काशी का मौसम, ठंड की शुरुआत, 24 घंटे में चार डिग्री गिरा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:24 AM IST
विज्ञापन
सार
Varanasi Weather News: वाराणसी में मौसम पूरी तरह बदल गया है। पिछले पांच दिन में तापमान पांच डिग्री नीचे आया। यहां सोमवार को हुई बारिश ने शहर वासियों को सिहरन महसूस करा दी।
वाराणसी में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बंगाल की खाड़ी में उठे मोंथा तूफान ने काशी को आठ महीने की घोर तपिश से राहत दिला दी। सोमवार को सूर्यास्त के बाद लगातार पांच घंटे तक बारिश होती रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच सिर्फ पांच डिग्री का ही फर्क रह गया। एक ओर सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री ऊपर 24.6 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
बारिश ने शहरियों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन दूसरी ओर रोहनिया और मोहनसराय के कई गांवों के खेतों में काटकर छोड़ी गईं धान की फसलें गीली हो गईं। बारिश के साथ ही 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बही। पुरवा का असर कम हो चुका है। शाम 6:30 बजे से लेकर रात 11 बजे तक बनारस स्टेशन, शिवपुर, सिंधौरा, रामनगर, कैंट, लंका, अस्सी, मंडुआडीह, मैदागिन आदि सभी इलाकों में बारिश होती रही। सड़कों पर जलभराव और गलियों में कीचड़ हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi IAS Transfer: हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला
सोमवार को सुबह गंगा किनारे और गांवों में भयानक धुंध छाई रही। इस सीजन में पहली बार इतना कोहरा छाया रहा। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश का आंकड़ा मिमी के बजाय सिर्फ ट्रेस ही किया गया।
लखनऊ स्थित यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा चक्रवाती तूफान के चलते मौसम की स्थिति पलटी। 28 और 29 को हल्की वहीं 30 अक्तूबर को जिले में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। मोंथा इसके बाद कमजोर पड़ जाएगा।