{"_id":"60451636b26a461e385177dc","slug":"young-man-sent-to-jail-on-charge-of-making-obscene-gestures","type":"story","status":"publish","title_hn":"अश्लील इशारा करने के आरोप में युवक का किया चालान, वाराणसी पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अश्लील इशारा करने के आरोप में युवक का किया चालान, वाराणसी पुलिस पर पैसा मांगने का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Sun, 07 Mar 2021 11:36 PM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वाराणसी के बरेका स्थित सूर्य सरोवर पर रविवार को महिला मित्र के साथ बैठे युवक को पुलिस मंडुवाडीह थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने युवक से पैसा मांगा। बात नहीं तय हुई तो पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
Trending Videos
बरेका स्थित सूर्य सरोवर पर एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ बेंच पर बैठा था। इसी बीच सादे कपड़े में चार लोग आए। चारों लोग उसे बरेका स्थित पुलिस चौकी ले गए और सूर्य सरोवर की बेंच पर बैठने का कारण पूछे। युवक और युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों बालिग हैं और दोस्त हैं। युवक का आरोप है कि चौकी में पुलिसकर्मियों से उससे पैसे की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैसे न देने पर युवती के परिजनों को बुलाकर उसे सौंप दिया गया और उसे मंडुवाडीह थाने ले गए। इसके साथ ही उसका चालान अश्लील कार्य करने के आरोप में कर दिया गया। उधर, इस संबंध में मंडुवाडीह थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि युवक का आरोप गलत है। न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी अजीत कुमार मौर्य का चालान सूर्य सरोवर पार्क में लड़कियों को देखकर उनकी ओर अश्लील इशारा कर रहा था। इस वजह से उसका चालान किया गया है।