मध्य प्रदेश में बीजेपी को कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है। भिंड में सरकार में मंत्री लाल सिंह आर्य को भी हार झेलनी पड़ी। ऐसे में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट और माई का लाल वाले बयान से उन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। चुनाव में तीन राउंड हारने के बाद लाल सिंह आर्य चौथा राउंड भी हारने की बात कही लेकिन उसके बाद बीजेपी की बढ़त का पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी।