एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सभा में केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारे देश की आज़ादी में हिंदू और मुसलमान दोनों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी। अगर कोई हिंदू भाई ‘आई लव महादेव’ कहे, तो किसी को आपत्ति नहीं होती। लेकिन जब मुसलमान ‘आई लव मोहम्मद’ कहता है, तो सरकार को दिक्कत क्यों होती है? अगर तुम सोचते हो कि हम मोहम्मद को याद करना छोड़ देंगे, तो तुम पागल हो। मेरे गले में फांसी का फंदा भी होगा, फिर भी मैं ‘आई लव मोहम्मद’ बोलूंगा।”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “हमारे पोस्टर फाड़े जा रहे हैं। कोई ‘आई लव मोदी’ या ‘आई लव नीतीश’ का पोस्टर लगाए तो उसे सम्मान मिलता है, लेकिन ‘आई लव मोहम्मद’ पर रोक लगा दी जाती है। ये दोहरा मापदंड नहीं तो और क्या है?” राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, “हमारे चार विधायक जनता के भरोसे पर जीते और बाद में 6 करोड़ रुपये में बिक गए। बहादुरगंज के राजद विधायक ने भी जनता के साथ धोखा किया।” तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए बोले, “तेजस्वी कोचाधामन आते हैं और बस ‘हूं-हूं’ करके चले जाते हैं।” सभा में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने भी सरकार और विपक्ष दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “जब सभी जातियों को टिकट दिए जाते हैं, तो 18 प्रतिशत मुसलमानों को बराबर की हिस्सेदारी क्यों नहीं मिलती? आज़ादी के 78 साल बाद भी हमें हमारा हक नहीं मिला।”
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को 10 दिनों के भीतर दूसरी बार किशनगंज का दौरा किया। असदुद्दीन ओवैसी ने बहादुरगंज के कॉलेज चौक पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जहां हजारों की भीड़ उमड़ी।