भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। पटना में अटल सभागार में सम्राट चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा समाज को बर्बाद करने का काम उन्होंने ने ही किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के परिवार ने कभी चुनावी घोषणापत्र जारी नहीं किया है और वे मैनिफेस्टो कमिटी की बैठक भी नहीं कर रहे हैं। डिप्टी सीएम चौधरी ने कहा कि अब राष्ट्रीय चिन्ह को भी राजद के लोग इसे मजाक में ले रहे हैं। उन्होंने मगध के गौरवशाली इतिहास का मजाक उड़ाने का आरोप भी लगाया और लालू परिवार से सवाल किया कि वे राष्ट्रीय प्रतीक को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे या इसे मजाक में लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में सम्राट अशोक ने अखंड भारत का निर्माण किया था, और अब उनके राष्ट्रीय चिह्न, अशोक स्तंभ को अपमानित करने का काम जम्मू-कश्मीर में हुआ है, जो बहुत गलत है। उन्होंने कहा कि जो लोग राष्ट्रीय चिह्न का विरोध करते हैं, वे सभी राष्ट्र विरोधी हैं और यह चिंता का विषय है कि कांग्रेस और आरजेडी इसका मजाक बना रही है। सम्राट चौधरी ने मांग की कि इन सभी के खिलाफ राष्ट्र विरोधी का केस दर्ज किया जाए। सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि 55 साल का बच्चा बिहार के 1400 किलोमीटर घूम रहा है और अब मलेशिया निकल गए हैं। उन्होंने सरकार के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि जहां महिला सहायता के तहत 10 हजार रूपये दिए जा रहे हैं, वहीं विपक्ष भी महिलाओं के फॉर्म भरवा रहा है, और इस पर उन्होंने कहा कि सभी पर जांच होगी।
Next Article
Followed