Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Who has a BMW, who has gold... who among Lalu Yadav's sons is richer? | Tej Pratap Yadav | Tejashwi Yadav
{"_id":"68fb278b508ec919510c411a","slug":"who-has-a-bmw-who-has-gold-who-among-lalu-yadav-s-sons-is-richer-tej-pratap-yadav-tejashwi-yadav-2025-10-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"किसके पास BMW, किसके पास सोना.. लालू यादव के बेटों में कौन कितना मालदार? | Tej Pratap Yadav | Tejashwi Yadav","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसके पास BMW, किसके पास सोना.. लालू यादव के बेटों में कौन कितना मालदार? | Tej Pratap Yadav | Tejashwi Yadav
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Fri, 24 Oct 2025 12:45 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं। पहली बार दोनों अलग-अलग पार्टी से उम्मीदवार हैं। बात अगर हम तेजस्वी यादव की करें तो वो आरजेडी से राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी (जनशक्ति जनता दल) बनाकर महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। अब जानते हैं इन दोनों भाइयों में किसके पास ज्यादा पैसा है। सबसे पहले बात करते हैं तेज प्रताप यादव की। तेज प्रताप ने वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा किए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति, शिक्षा और आपराधिक मामलों का विवरण साझा किया। मौजूदा समय में तेज प्रताप के पास एक BMW कार है, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई गई है। उनके पास Honda Amaze कार है, जिसकी अनुमानित कीमत 7.20 लाख रुपये है। इसके अलावा एक स्कोडा कार है, जिसकी कीमत 15.17 लाख रुपये है. हलफनामे के मुताबिक लालू के बड़े बेटे के पास 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी है। जिसकी बाजार कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई गई है। हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप यादव के खिलाफ कुल आठ आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें से किसी भी मामले में उन्हें अब तक दोषी नहीं ठहराया गया है। इन मामलों में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराएं शामिल हैं, जैसे धारा 147, 149, 188, 307, 333, 353, 427 और 504। इसके अलावा उनके खिलाफ SC/ST एक्ट और महामारी/आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी मुकदमे दर्ज हैं। तेज प्रताप यादव ने 2010 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने यह परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से संबद्ध राममोहन राय सेमिनरी +2 विद्यालय से पास की थी। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने अपनी शिक्षा आगे नहीं बढ़ाई और राजनीति में सक्रिय हो गए।
अब बात करते हैं राजद नेता तेजस्वी यादव की। तेजस्वी राघोपुर विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को उन्होंने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चर्चा थी कि वह दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे केवल राघोपुर सीट से ही मैदान में उतरेंगे। वर्तमान में तेजस्वी इसी सीट से विधायक हैं।नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में उनकी संपत्तियों का ब्योरा सामने आया है। इसमें तेजस्वी यादव के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। साथ ही, उनकी पत्नी राजश्री यादव और बच्चों के नाम पर भी कुछ संपत्तियां दर्ज हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।